Advertisment

भारतीय सेना हर चुनौती के लिए है तैयार, हमारी सेना पर ना करे संदेह :अरुण जेटली

हमारे सैन्य बल सैन्य बल किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं।' रक्षा मंत्री ने यह भी कहा देश के रक्षा बलों के पास किसी भी स्थिति निपटने के लिए पर्याप्त उपकरण उपलब्ध हैं और इसको लेकर किसी तरह का संदेह नहीं होना चाहिए।

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
भारतीय सेना हर चुनौती के लिए है तैयार, हमारी सेना पर ना करे संदेह :अरुण जेटली

अरुण जेटली (फाइल फोटो)

Advertisment

भारत के रक्षा मंत्री अरुण जेटली ने लोकसभा में कहा कि भारतीय सेना किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है।

लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान कांग्रेस सदस्य के.सी. वेणुगोपाल को जवाब देते हुए जेटली ने कहा, 'यह सवाल पहले भी पूछा गया था और मैं सिर्फ दोहराऊंगा कि मैंने कहा था। हमारे रक्षा बलों के पास किसी भी चुनौती का सामना करने के लिए पर्याप्त औजार हैं।' वेणुगोपाल ने सीएजी की हाल की एक रिपोर्ट का जिक्र किया था, और पूछा था कि

रक्षा मंत्री जेटली ने कहा, 'हमारे सैन्य बल सैन्य बल किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं।'रक्षा मंत्री ने यह भी कहा देश के रक्षा बलों के पास किसी भी स्थिति निपटने के लिए पर्याप्त उपकरण उपलब्ध हैं और इसको लेकर किसी तरह का संदेह नहीं होना चाहिए।'

 इसे भी पढ़ें : हामिद अंसारी के बयान पर बीजेपी ने जताई आपत्ति

रक्षा उद्योग के लिए मेक इन इंडिया कार्यक्रम के बारे में पूछे जाने पर जेटली ने कहा, 'भारत एक ऐसे इलाके में स्थित है, जहां हमें एक बहुत ही उच्चस्तर की रक्षा तैयारी की जरूरत है और इसलिए भारत अनिश्चित काल तक इस स्थिति में नहीं रह सकता कि हम पूरी दुनिया से उपकरण खरीदते फिरें। हमें हार हाल में भारत में खुद से उच्च तकनीकी वाले उपकरण का निर्माण शुरू करना होगा।'

उन्होंने कहा कि भारत ने पिछले कई वर्षो में काफी प्रगति की है और जहां तक घरेलू विनिर्माण का सवाल है, सरकारों ने लगातार घरेलू उपकरणों में वृद्धि करने की कोशिश की हैं।

रक्षामंत्री ने सदन को आश्वस्त किया कि सभी आयुध कारखाने ओएफडी लगातार संचालित होते रहेंगे और किसी भी कर्मचारी की छंटनी नहीं होगी।

उन्होंने कहा, 'सभी आयुध कारखाने चलते रहेंगे। इन कारखानों के किसी भी कर्मचारी की किसी भी रूप में छंटनी नहीं होगी।'

 इसे भी पढ़ें : चीन की धमकी, सिक्किम और अरुणाचल में चीन से सटी पूरी सीमा रेखा पर भारत ने तैनात किए सैनिक

Source : IANS

hindi news indian-army ready Challenge Face Aron Jaitely Any Kind
Advertisment
Advertisment
Advertisment