मांउट एवरेस्ट पर सफलतापूर्वक पहुंचने वाले भारतीय पर्वतारोही की मौत हो गई है। इससे पहले उसके लापता होने की खबर थी लेकिन अब आधिकारिक तौर पर उसके मौत की पुष्टि हो गई हैं।
सोमवार को पर्यटन विभाग के महानिदेशक दिनेश भट्टाराई ने बताया कि भारतीय पर्वतारोही के द्वारा दुनिया की सबसे बड़ी चोटी पर चढाई करने के बाद वापस आते समय पर्वत से गिरे से मौत हो गई। पर्वत के बालकनी इलाके से वह निचे गिर गया।
आपको बता दे बालकनी पर्वतारोहीयो के आराम करने की आखरी जगह है।
खबरों के मुताबिक रवि कुमार शनिवार तक दोपहर 1.28 बजे तक आराम से माउंट एवरेस्ट की 8,848 मीटर की ऊंचाई पर चढ़ गये थे। नेपाल के अधिकरियों मे बताया कि इस सीजन में माउंट एवरेस्ट पर चढ़वाले पर्वतारोहियो अब तक पांच लोगों के मौत हो चुकी है।
Source : News Nation Bureau