भारतीय कोस्ट गार्ड ने गुजरात में नशे की तस्करी के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए विदेशी पोत से हेरोइन की एक बड़ी खेप को बरामद किया है। समुद्री रास्तों के जरिए होने वाली ड्रग्स की तस्करी के खिलाफ यह अभी तक की सबसे बड़ी कार्रवाई बताई जा रही है।
अधिकारियों ने इस जहाज से करीब 1500 किलो से अधिक की ड्रग्स को बरामद किया है, जिसकी बाजार कीमत 3,500 करोड़ रुपये से भी अधिक बताई जा रही है। यह घटना 29 जुलाई की है। ड्रग्स की बरामदगी के बाद आईसीजी, इंटेलिजेंस ब्यूरो, पुलिस, कस्टम, नेवी और अन्य सुरक्षा एजेंसियों का साझा अभियान चलाया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि ईरान से आ रहा यह पोत हेनरी (जिसे प्रिंस-2 नाम से भी जाना जाता है) रविवार को गुजरात के पोरबंदर पहुंचा था। कोस्ट गार्ड के अधिकारियों को इस पोत से ड्रग्स की तस्करी किए जाने के बारे में खुफिया जानकारी मिली थी।
जानकारी के बाद कोस्ट गार्ड अधिकारियों ने जहाज की तलाशी ली। तलाशी के दौरान जहाज में छुपाई गई नशे की अब तक की बड़ी खेप बरामद कर गई। जहाज के कमांडर ने भी ड्रग्स की तस्करी की बात को कबूल कर लिया है।
सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
HIGHLIGHTS
- भारतीय कोस्ट गार्ड ने गुजरात में नशे की तस्करी के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है
- कोस्ट गार्ड ने गुजरात के पोरबंदर से करीब 1500 किलो हेरोइन बरामद की है
- पकड़ी गई हेरोईन की बाजार कीमत करीब 3500 करोड़ रुपये बताई जा रही है
Source : News Nation Bureau