जापान में सोमवार को 7.4 तीव्रता के भूंकप के झटके महसूस किए गए. इतने तेज झटके महसूस होने के मौसम विभाग ने सुनामी की चेतावनी जारी कर दी है. इस बीच जापान के वाजिमा शहर में सुनामी की खबर भी आ रही है. समुद्र में करीब 4 फीट ऊंची लहरें देखी गई है. हालांकि, अभी तक किसी के नुकसान की खबर नहीं है. वहीं, कुछ जगहों पर 1 मीटर से कम ऊंचाई की उठती लहरें भी देखी गई हैं. प्रशासन ने लोगों से सुरक्षित स्थानों पर रहने को निर्देश दिए हैं. वहीं, रूस ने तटीय शहर में सुनामी आने का अलर्ट जारी किया है. इधर जापान में भूकंप के बाद आई सुनामी के खतरा को देखते हुए भारतीय दूतावास ने इमरजेंसी नंबर जारी किए हैं. ये इमरजेंसी नंबर हैं + 81-80-3930-1715+ , + 81-80-3214-4734, 81-70-1492-0049, + 81-80-6229-5382, + 81-80-3214-4722.
जापान के इशिकावा प्रांत के कानाजावा शहर में भारी तबाही हुई है. यहां के सैकड़ों घर टूट गए हैं. भूकंप के तेज झटकों की वजह से शहर के मेट्रो स्टेशन के डिस्प्ले बोर्ड, बिजली के खंभे, समेत कई पेड़ पौधे उखड़ गए हैं. जानकारी के मुताबिक, 33 हजार घरों में बिजली गुल हो गई है. इसी शहर में भूकंप के बाद लोग जान बचाने के लिए टेबल के नीचे छुपते नजर आए.
Source : News Nation Bureau