Advertisment

अमेरिका में मारे गए इंजीनियर श्रीनिवास का शव आज आएगा भारत, हैदराबाद में होगा अंतिम संस्कार

कुचिभोटला का शव एयर इंडिया के विमान से हैदराबाद हवाईअड्डे पर पहुंच सकता है। कुचिभोटला की पत्नी सुनयना डुमाला, उनके भाई, भाभी और अन्य संबंधी भी साथ होंगे।

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
अमेरिका में मारे गए इंजीनियर श्रीनिवास का शव आज आएगा भारत, हैदराबाद में होगा अंतिम संस्कार
Advertisment

अमेरिका के कैंसास के ओथेल शहर में हुए नस्लीय हमले में अपनी जान गंवाने वाले भारतीय इंजीनियर श्रीनिवास कुचिभोतला का शव आज भारत लाया जाएगा। विदेश मंत्रालय ने कुचिभोटला के शव को भारत लाने के प्रबंध किए हैं।

गौरतलब है कि 22 फरवरी को कंसास शहर में पूर्व नौसैनिक एडम डब्ल्यू.परिंटन ने एक बार में दो भारतीयों पर गोली चला दी थी, जिसमें कुचिभोटला की मौत हो गई थी, जबकि आलोक मदासानी गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इन दोनों भारतीयों के बचाव में आगे आए एक अमेरिकी नागरिक को भी गोली लगी थी।

कुचिभोटला का शव एयर इंडिया के विमान से हैदराबाद हवाईअड्डे पर पहुंच सकता है। कुचिभोटला की पत्नी सुनयना डुमाला, उनके भाई, भाभी और अन्य संबंधी भी साथ होंगे।

परिवार के सदस्यों के मुताबिक, कुचिभोटला का अंतिम संस्कार जुबली हिल्स में मंगलवार को किया जाएगा।

ये भी पढ़ें: मुख्तार अंसारी को झटका, दिल्ली हाई कोर्ट ने रद्द की पैरोल, चुनाव आयोग ने दायर की थी याचिका

कुचिभोटला की मौत पर उनके संबंधी, दोस्त और विभिन्न पार्टियों के नेता परिवार को सांत्वना देने के लिए उनके घर गए।

ये भी पढ़ें: यूपी चुनाव: मऊ में बोले पीएम मोदी, यूपी के पुलिस थाने समाजवादियों के दफ्तर बन गए हैं।

केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू और बंदारू दत्तात्रेय उनके परिवार के सदस्यों को सांत्वना देने के लिए रविवार को उनके घर पहुंचे थे।

ये भी पढ़ें: सिमी सरगना सफ़दर नागौरी समेत 11 कार्यकर्ताओं को आजीवन कारावास

Source : IANS

hindi news News in Hindi hyderabad telangana America Donald Trump srinivas kuchibhotla racial violence in the United States the young engineer the body will be brought to Hyderabad on Monday अमेरिका में मारे गए
Advertisment
Advertisment
Advertisment