गृह मंत्री राजनाथ सिंह की पाकिस्तान को चेतावनी, गोली चली तो भारतीय सेना गिनती भूल जाएगी

राजनाथ ने कहा, पाकिस्तान बार-बार जम्मू-कश्मीर में शांति भंग करने का प्रयास कर रहा है, लेकिन यह सब लंबे समय तक जारी नहीं रहेगा।

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
गृह मंत्री राजनाथ सिंह की पाकिस्तान को चेतावनी, गोली चली तो भारतीय सेना गिनती भूल जाएगी

राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान को दी चेतावनी (फाइल फोटो)

Advertisment

भारत-पाकिस्तान के रिश्तों में तनाव बढ़ने के बीच गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने पड़ोसी देश को चेतावनी दी है। राजनाथ सिंह ने कश्मीर और सीमा पर बार-बार शांति भंग करने की साजिश के लिए चेतावनी देते हुए कहा कि यदि पाकिस्तान एक बार भी गोलीबारी करता है तो भारतीय सेना जवाबी कार्रवाई में गोलियां नहीं गिनेगी।

हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर में एक जनसभा में राजनाथ ने कहा, 'पाकिस्तान बार-बार जम्मू-कश्मीर में शांति भंग करने का प्रयास कर रहा है, लेकिन यह सब लंबे समय तक जारी नहीं रहेगा।'

सिंह ने कहा भारतीय सेना को इजाजत दी गई है कि यदि पाकिस्तान एक भी गोली दागता है तो गोलियों की गिनती करने की जरूरत नहीं है। मंत्री की यह टिप्पणी जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सेना के एक काफिले पर आतंकवादियों के घात लगाकर किए गए हमले में दो भारतीय जवानों के शहीद होने के बाद आई है।

उन्होंने कहा कि भारत अपने जवानों के महान बलिदान को भुला नहीं सकता। राजनाथ सिंह यहां एक दिवसीय दौरे पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के 'त्रिदेव सम्मेलन' में भाग लेने आए थे, जिसका आयोजन पार्टी कार्यकर्ताओं को मजबूत और सक्रिय करने के उद्देश्य से किया गया था।

राजनाथ सिंह के साथ केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे.पी. नड्डा, दो बार के पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल और उनके बेटे अनुराग ठाकुर भी थे। अनुराग हमीरपुर से सांसद हैं। कांग्रेस शासित इस राज्य में नवंबर में विधानसभा चुनाव होने हैं।

ये भी पढ़ें: राहुल ने जेटली से कहा था, 'आप कश्मीर को आग में झोंक रहे हैं'

वीरभद्र सिंह की अगुवाई वाली सरकार पर हमला करते हुए राजनाथ सिंह ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार केंद्र के धन को सही तरीके से विकास कार्यो में खर्च नहीं कर रही है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार परियोजनाओं की मंजूरी व निधि प्रदान करने में उदार है, लेकिन राज्य में बड़े स्तर पर भ्रष्टाचार फैला हुआ है।

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड के चमोली में घुसा संदिग्ध चीनी हेलिकॉप्टर, मामले की जांच शुरू

Source : IANS

Union Home Minister rajnath singh tridev sammelan in hamirpur
Advertisment
Advertisment
Advertisment