पाकिस्तान से बढ़ते तनाव के बीच भारतीय विदेश मंत्रालय ने बुधवार दोपहर बाद सवा तीन बजे प्रेस कांफ्रेंस करके कहा कि भारत ने पाकिस्तान के एक F 16 विमान को मार गिराया है, जबकि हमारा मिग 21 का एक पायलट लापता है. पाकिस्तान का दावा है कि पायलट उनके कब्जे में है.
इससे पहले सुबह से ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सरकारी आवास पर हाई लेवल बैठक चली. इस तनावपूर्ण माहौल में विदेश मंत्रालय के प्रेस कांफ्रेंस के कई मतलब निकाले जा रहे हैं. प्रेस कांफ्रेंस में रवीश कुमार के साथ एयर फोर्स की ओर से एयर वाइस मार्शल आरजीके कपूर भी रहे .
रवीश कुमार ने कहा, भारत के सर्जिकल स्ट्राइक के जवाब में पाकिस्तान की वायुसेना ने आज भारत के मिलिट्री बेस पर हमले की कोशिश की. जवाब में भारत की ओर से गए मिग 21 के पायलट अब तक लापता हैं. पाकिस्तान का दावा है कि मिग 21 का पायलट उनकी कस्टडी में है. हमने पाकिस्तान की कोशिश को नाकाम कर दिया है.