पाकिस्‍तान ने हमारे मिलिट्री बेस पर हमले की कोशिश की, हमारे एक पायलट लापता: विदेश मंत्रालय

माना जा रहा है कि बैठक खत्‍म होने के बाद विदेश मंत्रालय प्रेस कांफ्रेंस करेगा. इस तनावपूर्ण माहौल में विदेश मंत्रालय के प्रेस कांफ्रेंस के कई मतलब निकाले जा रहे हैं.

author-image
Sunil Mishra
एडिट
New Update
पाकिस्‍तान ने हमारे मिलिट्री बेस पर हमले की कोशिश की, हमारे एक पायलट लापता: विदेश मंत्रालय

रवीश कुमार, भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्‍ता और IAF के RGK कपूर (ANI)

Advertisment

पाकिस्‍तान से बढ़ते तनाव के बीच भारतीय विदेश मंत्रालय ने बुधवार दोपहर बाद सवा तीन बजे प्रेस कांफ्रेंस करके कहा कि भारत ने पाकिस्‍तान के एक F 16 विमान को मार गिराया है, जबकि हमारा मिग 21 का एक पायलट लापता है. पाकिस्‍तान का दावा है कि पायलट उनके कब्‍जे में है. 

इससे पहले सुबह से ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सरकारी आवास पर हाई लेवल बैठक चली. इस तनावपूर्ण माहौल में विदेश मंत्रालय के प्रेस कांफ्रेंस के कई मतलब निकाले जा रहे हैं. प्रेस कांफ्रेंस में रवीश कुमार के साथ एयर फोर्स की ओर से एयर वाइस मार्शल आरजीके कपूर भी रहे . 

रवीश कुमार ने कहा, भारत के सर्जिकल स्‍ट्राइक के जवाब में पाकिस्‍तान की वायुसेना ने आज भारत के मिलिट्री बेस पर हमले की कोशिश की. जवाब में भारत की ओर से गए मिग 21 के पायलट अब तक लापता हैं. पाकिस्‍तान का दावा है कि मिग 21 का पायलट उनकी कस्‍टडी में है. हमने पाकिस्‍तान की कोशिश को नाकाम कर दिया है. 

India vs Pakistan India and Pakistan Pulwama Revenge Surgical Strike 2 Indo-pak Tension
Advertisment
Advertisment
Advertisment