मशहूर सिंगिगि रियलिटी शो इंडियन आइडल सीजन 12 (Indian idol 12 Winner) खत्म हो गया है. इस शो के विजेता मिला गया है. नाम है पवनदीप राजन. 15 अगस्त के दिन इंडियन आइडल को अपना 12वां विनर मिल गया. पवनदीप राजन इंडियन आइडल 12 के विनर बने. पांच कंटेस्टेंट (अरुणिता कांजीलाल, मोहम्मद दानिश, शनमुख प्रिया, निहाल तारो और सायली कांबले) को मात देते हुए पवनदीप राजन इंडियन आइडल का खिताब अपने नाम करने में कामयाब रहें. पवनदीप को ट्रॉफी के साथ-साथ एक स्वीफ्ट कार और 25 लाख रुपए का ईनाम भी मिला.
पवनदीप की जीत पर उनकी ऑडियंस में बैठी उनकी मां काफी भावुक हो गई. बात रनरअप की करें तो शनमुख प्रिया छठे नंबर पर रहीं. उनके बाद पांचवें पर निहाल टोरो हुए. मोहम्मद दानिश चौथे नंबर पर विराजमान हुए तो सायली कांबले सेकंड रनरअप रहीं. अरुणिता भी जीत की दावेदार कंटेस्टेंट में थी. वो जीत के सिर्फ एक कदम दूर रही और फर्स्ट रनरअप बनीं.
शो कई बार रहा विवादों में
बता दें कि जब से यह शो शुरू हुआ था तब से कई बार विवादों में रहा. कभी कोरोना की वजह से तो कभी सेट का लोकेशन चेंज करना पड़ा. कई कंटेस्टेंट कोरोना पॉजिटिव भी हुए. हालांकि इन सब के बाद भी इंडियन आइडल को इस बार लोगों ने खूब पसंद किया. कई नामी गिरामी लोग इस शो में पहुंचे.
कलाकारों को इस प्लेटफॉर्म पर मिलता है सम्मान
जीत के बाद पवनदीप ने निजी चैनल से बातचीत में कहा कि इंडियन आइडल एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां से कलाकारों को बहुत सम्मान मिलता है. पूरे शो के दौरान कई गाने गाए, बेस्ट जज रहे और शानदान मेहमान पहुंचे. मैं शुक्रगुजार हूं कि इतने महीने शो में गुजारने के बाद अब हम प्लेब्लैक के लिए तैयार हैं.
सिद्धार्थ और कियारा भी थी मौजूद
बता दें कि ग्रैंड फिलाने एपिसोड में सोनू कक्कड़, हिमेश रेशमिया, अनु मलिक, उदित नारायण, अलका याग्निक, कुमार सानू, विशाल ददलानी, मीका सिंह, भारती सिंह, हर्ष लिंबाचिया, जय भानूशाली, द ग्रेट खली, सिद्धार्थ मल्होत्रा, कियारा आडवाणी और जावेद अली भी मौजूद थे.
Source : News Nation Bureau