MV Lila Norfolk Hijack: भारतीय नौसेना के विशेष कमांडोज ने अरब सागर में हाईजैक हुए जहाज से सभी 21 क्रू मेंबर्स को सुरक्षित निकाल लिया है. इन क्रू मेंबर्स में 15 भारतीय भी शामिल हैं. कार्गो शिप एमवी लीला नॉरफॉक के अपहरण की खबर मिलते ही युद्धपोत आईएनएस चेन्नई सोमालिया तट के पास अपहृत जहाज के पास पहुंच गया. उसके बाद नौसेना का विशेष कमांडोज ने अभियान चलाकर सभी क्रू मेंबर्स को निकाल लिया.
ये भी पढ़ें: Weather Update: शीतलहर से कांप रहा दिल्ली समेत पूरा उत्तर भारत, कोहरे ने कम की ट्रेनों की रफ्तार
इससे पहले भारतीय नौसेना ने समुद्री लुटेरों को अपहृत जहाज को छोड़ने की चेतावनी दी थी. सैन्य अधिकारियों के मुताबिक, जहाज पर सवार भारतीय दल के सभी सदस्य सुरक्षित हैं. उन्होंने बताया कि लुटेरों ने सीधी बात नहीं मानी तो मरीन कमांडो मार्कोस ऑपरेशन के लिए तैयार हैं. बता दें के भारतीय मालवाहक जहाज 'एमवी लीला नॉरफॉक' को गुरुवार शाम सोमालिया के तट के पास अपहरण कर लिया गया था. इस जहाज पर 15 भारतीयों समेत 21 क्रू मेंबर्स सवार थे.
हथियार लेकर जहाज पर सवार हुए थे अज्ञात अपहरणकर्ता
नौसेना के एक प्रवक्ता के मुताबिक, भारतीय नौसेना ने अरब सागर में इस समुद्री घटना पर त्वरित एक्शन लिया और सभी क्रू मेंबर्स को सुरक्षित निकाल लिया. उन्होंने बताया कि लाइबेरिया के ध्वज वाले जहाज को किडनैप करने की कोशिश की गई थी. उसके बाद जहाज ने यूकेएमटीओ पोर्टल पर एक संदेश भेजा गया. जिसमें कहा गया कि लगभग पांच से छह अज्ञात सशस्त्र लोग जहाज पर सवार हो गए हैं. जैसे ही कार्गो शिप से किटनैप करने का संदेश प्राप्त हुआ भारतीय नौसेना हरकत में आ गई. नौसेना के अधिकारी ने बताया कि उसके बाद नौसेना के समुद्री गश्ती विमान ने जहाज के ऊपर से उड़ान भरी और चालक दल की सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए उनसे संपर्क स्थापित किया.
Indian Navy statement - Indian Navy swiftly responded to the hijacking incident onboard Liberian flagged Bulk Carrier MV Lila Norfolk deploying considerable strength of assets (both ships and aircraft) and an aggressive intent to counter-attack by pirates. INS Chennai… pic.twitter.com/hCXL9iMru5
— ANI (@ANI) January 6, 2024
ये भी पढ़ें: Rajasthan: रेलवे ट्रैक से उतरे जोधपुर-भोपाल पैसेंजर के दो डिब्बे, कोटा जंक्शन के पास हुआ हादसा
बता दें कि सबसे पहले इस घटना की रिपोर्ट यूके मैरीटाइम ट्रेड ऑपरेशंस ने गुरुवार को की थी. यूके मैरीटाइम ट्रेड एक ब्रिटिश सैन्य संगठन है. जिसका काम रणनीतिक जलमार्गों में विभिन्न जहाजों की गतिविधियों पर नजर रखना है. बता दें कि पिछले महीने हुई जहाजों पर हमले की घटनाओं के बाद नौसेना ने समुद्र में कई युद्धपोत तैनात किए हैं. इन घटनाओं में भारत के तट के पास एक जहाज पर हुआ ड्रोन हमला भी शामिल है. जिसके लिए अमेरिका ने ईरान को दोषी माना था.
ये भी पढ़ें: Aditya-L1: अंतरिक्ष में आज एक और इतिहास रचेगा भारत, लैग्रेंज प्वाइंट पर पहुंचेगा इसरो का आदित्य एल-1
लाल सागर में बदला गया कई जहाजों का मार्ग
भारतीय मालवाहक जहाज 'एमवी लीला नॉरफॉक' पर ऐसे हमला में हमला किया गया जब जब लाल सागर में कई जहाजों के रास्ते बदले गए हैं. क्योंकि इस समुद्री इलाके में यमन के ईरान समर्थित हूती विद्रोही जहाजों पर लगातार ड्रोन से हमला कर रहे हैं. ये विद्रोगी गाजा में फिलिस्तीनियों पर हो हमलों के चलते जहाजों को निशाना बना रहे हैं.
HIGHLIGHTS
- जहाज से सभी क्रू मेंबर्स सुरक्षित निकाले गए
- मालवाहक जहाज को हाइजैक करने की हुई थी कोशिश
- नौसेना के विशेष कमांडोज ने 21 क्रू मैंबर्स की बचाई जान
Source : News Nation Bureau