भारत की 7514 किलोमीटर लंबी तटीय सीमा से घुसपैठ कर पाकिस्तान परस्त आतंकवादी मुंबई हमले सरीखा बड़ा आतंकी हमला कर सकते हैं. इस तरह के खुफिया इनपुट्स के बाद भारतीय नौसेना हाई अलर्ट पर आ गई है. खुफिया इनपुट्स के मुताबिक जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने से बौखलाए पाकिस्तान ने आतंकियों के कई रिक्रूट्स को समुद्री सीमा पार से घुसपैठ के लिए तैयार किया है. पाकिस्तान सेना और आईएसआई इन आतंकियों के जरिये भारतीय शहरों में मुंबई जैसा बड़ा आतंकी हमला कराना चाहते हैं. यही वजह है कि पूर्वी और पश्चिमी समुद्री सीमा पर नौसेना हाई अलर्ट पर है.
यह भी पढ़ेंः अजीत डोभाल ने जम्मू-कश्मीर के अधिकारियों को दिया बड़ा निर्देश, घर-घर जाकर करें ये काम
रडारों से रखी जा रही तटों पर निगाह
साथ ही भारतीय तटों पर रडार से भी निगाह रखी जा रही है. इसके अलावा तटीय सीमा पर निगाह रखने के लिए अत्याधुनिक उपकरणों को संवेदनशील स्थानों पर तैनात कर सुरक्षा की व्यवस्था चाक-चौबंद की गई है. भारतीय खुफिया ने हाल के दिनों में जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर के भाई रऊफ अजहर की गतिविधियां भी पाक अधिकृत कश्मीर में पकड़ी हैं. रऊफ का भारतीय सीमा के पास सक्रिय होना साफ-साफ बताता है कि बड़ी संख्या में जैश आतंकी घुसपैठ कर सकते हैं. इसके साथ ही यह खुफिया अलर्ट भी मिला है कि आतंकी जम्मू-कश्मीर में भी बड़ी आतंकी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं.
यह भी पढ़ेंः जम्मू से हटी धारा 144, कल से खुलेंगे स्कूल-कॉलेज; इंटरनेट सेवाओं पर रहेगी रोक
पाक सेना दे चुकी है हमले की धमकी
गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर से विशेष राज्य का दर्जा छीनने के बाद से बौखलाई पाकिस्तान सेना के प्रमुख कमर जावेद बाजवा ने भारत को धमकाते हुए कहा था कि पाक सेना पूरी तरह से तैयार है औऱ कश्मीर के हितों की रक्षा के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार है. इसके बाद ही तटीय सीमा पर चौकसी बढ़ाते हुए हाई अलर्ट घोषित किया गया है.
यह भी पढ़ेंः जम्मू-कश्मीर ऑर्टिकल 370 को लेकर राज ठाकरे ने पीएम मोदी को घेरा, कही ये बड़ी बात
तटीय सीमा पर रडारों का संजाल
गौरतलब है कि भारतीय नौसेना ने पहले से ही अपनी तटीय सीमा पर रडारों का एक जाल सा बिछाया हुआ है. साथ ही संवेदनशील स्थानों पर ज्वाइंट ऑपरेशंस सेंटर (जेओसी) स्थापित किए हैं. ये सभी गुरुग्राम के इंफॉर्मेशन मैनेजमेंट एंड एनालिसिस सेंटर (आईएमएसी) से जुड़े हुए हैं. इसके साथ ही भारतीय नौसेना ने केंद्र सरकार से आग्रह किया है कि 20 मीटर से छोटी आकार वाली मछली पकड़ने वाली नौकाओं पर 'दुश्मन' या 'दोस्त' टैगिंग की जाए. इस तरह भारतीय नौसेना का काम आसान हो जाएगा. साथ ही भविष्य में समुद्री रास्ते से घुसपैठ कर मुंबई हमले जैसी आतंकी वारदात पर भी प्रभावी ढंग से रोक लगाई जा सकेगी.
HIGHLIGHTS
- 7514 किमी लंबी तटीय सीमा पर भारतीय नौसेना हाई अलर्ट पर.
- आतंकी मुंबई हमले जैसी बड़ी घटना अंजाम देने की फिराक में.
- पाक अधिकृत कश्मीर में जैश के सैकेंड इन कमांड की सक्रियता देखी गई.