Advertisment

प्रयागराज-मुंबई रूट की 59 ट्रेनें रद्द, स्टेशन जाने से पहले देख लें ये लिस्ट

Indian Railway News: मध्य रेलवे के भुसावल मंडल के अंतर्गत खंडवा स्टेशन पर यार्ड में नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते प्रयागराज-मुंबई मार्ग की 59 ट्रेनें 14 जुलाई से 23 जुलाई तक रद्द रहेंगी.

author-image
Ritu Sharma
एडिट
New Update
Indian Railway

भारतीय रेलवे टिकट( Photo Credit : News Nation )

Indian Railway News: मध्य रेलवे के भुसावल मंडल के अंतर्गत खंडवा स्टेशन के यार्ड में नॉन इंटरलॉकिंग के काम के कारण प्रयागराज-मुंबई रूट की कुल 59 ट्रेनों को विभिन्न तारीखों में रद्द किया गया है. यह निरस्तीकरण 14 जुलाई से 23 जुलाई तक लागू रहेगा. इस दौरान कई प्रमुख ट्रेनों की सेवाएं प्रभावित रहेंगी, जिससे यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ेगा. यात्रियों को यात्रा योजना में बदलाव की सलाह दी जाती है. बता दें कि रेलवे ने यात्रियों से कहा है कि वे स्टेशन जाने से पहले सूची की जांच कर लें ताकि उन्हें किसी परेशानी का सामना न करना पड़े.

Advertisment

यह भी पढ़ें: बिहार के 10 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, जल्द पढ़ें IMD का नया अपडेट

मुख्य ट्रेनें जो रद्द रहेंगी

  1. वाराणसी-लोकमान्य तिलक (12168)

    16 से 23 जुलाई तक
  2. एलटीटी-वाराणसी (12167)

    14 से 21 जुलाई तक
  3. गोरखपुर-पनवेल एक्सप्रेस (15065)

    14 जुलाई को
  4. पनवेल-गोरखपुर एक्सप्रेस (15066)

    15 जुलाई को
  5. पटना जं.-छत्रपति शिवाजी टर्मिनल (82355)

    14 व 17 जुलाई को
  6. सीएसटी-पटना जं. (82356)

    16 व 19 जुलाई को
  7. पुणे-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस (05290)

    15 जुलाई को
  8. दादर-गोरखपुर एक्सप्रेस (01027)

    14, 16 व 18 जुलाई को
  9. मुजफ्फरपुर-पुणे एक्सप्रेस (05289)

    13 जुलाई को
  10. कालका-साईनगर शिरडी एक्सप्रेस (22456)

    14 जुलाई को
  11. रक्सौल-एलटीटी एक्सप्रेस (15547)

    15 जुलाई को
  12. एलटीटी-रक्सौल एक्सप्रेस (15548)

    17 जुलाई को
Advertisment

अतिरिक्त ट्रेनें जो निरस्त रहेंगी

  1. साईनगर शिरडी-कालका (22455)

    16 जुलाई को
  2. गोरखपुर-पनवेल (15065)

    15, 18 जुलाई को
  3. पनवेल-गोरखपुर (15066)

    16, 17 व 19 जुलाई को
  4. दादर-बलिया एक्सप्रेस (01025)

    15, 17 व 19 जुलाई को
  5. बलिया-दादर एक्सप्रेस (01026)

    17, 19 जुलाई को
  6. दादर-गोरखपुर (01027)

    16 जुलाई को
  7. एलटीटी-रक्सौल (15548)

    17 जुलाई को
  8. गोरखपुर-पनवेल (15065)

    16 जुलाई को
  9. पनवेल-गोरखपुर (15066)

    17 जुलाई को
  10. गोरखपुर-दादर एक्सप्रेस (01028)

    16, 18 जुलाई को
  11. गोरखपुर-बांद्रा (15067)

    17 जुलाई को

कानपुर की 13 ट्रेनें भी प्रभावित

Advertisment

खंडवा यार्ड के नॉन-इंटरलॉकिंग काम के कारण कानपुर से गुजरने वाली 13 ट्रेनों को भी निरस्त किया गया है. इन ट्रेनों में पहले से रिजर्वेशन कर चुके यात्रियों को उनके ऑनलाइन टिकटों का रिफंड स्वतः मिल जाएगा. काउंटर टिकट वाले यात्रियों को अपने टिकट का पूरा रिफंड पाने के लिए स्टेशन जाना होगा.

प्रभावित ट्रेनें

  1. बनारस-एलटीटी एक्सप्रेस (12168)

    16 से 23 जुलाई तक
  2. एलटीटी-बनारस एक्सप्रेस (12167)

    14 से 21 जुलाई तक
  3. गोरखपुर-पनवेल एक्सप्रेस (15065)

    14, 18, 20, 21 जुलाई को
  4. पनवेल-गोरखपुर एक्सप्रेस (15066)

    15, 19, 21, 22 जुलाई को
  5. पटना-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल एक्सप्रेस (82355)

    14, 17, 21 जुलाई को
  6. छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल-पटना एक्सप्रेस (82356)

    16, 19, 23 जुलाई को
  7. पुणे-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस (05290)

    15, 22 जुलाई को
  8. मुजफ्फरपुर-पुणे (05289)

    23 जुलाई को
  9. गोरखपुर-पनवेल एक्सप्रेस (15065)

    15, 16 जुलाई को
  10. पनवेल-गोरखपुर एक्सप्रेस (15066)

    16, 17, 20 जुलाई को
  11. गोरखपुर-बांद्रा ट. एक्सप्रेस (15067)

    17 जुलाई को
  12. लोक मान्य तिलक-गोरखपुर स्पेशल (05326)

    19 जुलाई को
  13. छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल-पटना जं. एक्सप्रेस (82356)

    19 जुलाई को
Advertisment

यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी यात्रा की योजना बनाते समय इन निरस्तीकरणों को ध्यान में रखें और रेलवे की वेबसाइट या अपने नजदीकी स्टेशन से जानकारी प्राप्त करें.

Source : News Nation Bureau

Indian Railway Ticket indian railway ticket rules train cancel list Breaking news Train Indian Railway Rules Big Breaking News Latest Indian Railway News hindi news Indian Railway Indian Railway Ticket Booking UP Train Cancel UP Train Schedule
Advertisment
Advertisment