देश की पहली निजी यानी कॉरपोरेट ट्रेन तेजस रफ्तार भरने के लिए तैयार हो गई है. दिल्ली से लखनऊ ट्रैक पर दौड़ने के लिए तेजस तैयार है और 15 अक्टूबर से पहले यात्रियों को उनकी मंजिल पर पहुंचाने लगेगा.जानकारी की मानें तो परिचालन लखनऊ-दिल्ली रूट पर चार अक्टूबर से शुरू हो जाएगा. इस ट्रेन में सेफ्टी और गार्ड रेलवे के द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी. इतना ही नहीं ट्रेन टिकट के दाम और सर्विस दोनों आईआरसीटीसी (IRCTC) से तय की जाएगी.
इसे भी पढ़ें:पाक पर भारत की एक और सर्जिकल स्ट्राइक, PoK का चकौटी आतंकी कैंप तबाह
तेजस की स्पीड अगले 4 साल में 160 किलोमीटर प्रति घंटे करने की है. तेजस अपने तय समय पर पहुंचेगी. इसका पूरा ख्याल रखा जाएगा.
बता दें कि तेजस क्लास में फ्लाइट जैसी आधुनिक सुविधाएं होंगी. कुल 12 बोगियों वाली इस ट्रेन में एक्जक्यूटिव और चेयरकार दो तरह के क्लास होंगे. दो बोगियां एक्जक्यूटिव और आठ बोगियां चेयरकार की होंगी. एक्जक्यूटिव क्लास की एक बोगी में 56 और चेयरकार में 76 यात्री सफर कर सकेंगे.