Advertisment

Indian Railways: यात्रीगण ध्यान दें, ये 41 ट्रेनें आज रहेंगी रद्द,  सफर करने से पहले देखें लिस्ट

यार्ड रिमॉडलिंग की वजह से पूर्वोत्तर रेलवे (North Eastern Railway) की  41 ट्रेनों को आज यानी 7 जून के लिए कैंसिल कर दिया गया है.

author-image
Iftekhar Ahmed
New Update
Indian Traine

Indian Railways: यात्रीगण ध्यान दें, ये 41 ट्रेनें आज रहेंगी रद्द( Photo Credit : File Photo)

Advertisment

यार्ड रिमॉडलिंग की वजह से पूर्वोत्तर रेलवे (North Eastern Railway) की  41 ट्रेनों को आज यानी 7 जून के लिए कैंसिल कर दिया गया है. यह ट्रेनें दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार, मध्य प्रदेश, पंजाब, जम्मू, गुजरात, महाराष्‍ट्र और वेस्ट बंगाल आदि राज्यों के खास शहरों के बीच संचालित होती हैं. रद्द होने वाली ट्रेनों में हमसफर एक्‍सप्रेस के अलावा कई अनारक्षित स्‍पेशल ट्रेनें भी शामिल हैं, जबकि कुछ कम दूरी की ट्रेनों में शामिल हैं. दरअसल, पूर्वोत्तर रेलवे (North Eastern Railway) की ओर से गोंडा जं. स्टेशन पर यार्ड रिमॉडलिंग का काम चल रहा है. इसके लिए प्री-नॉन इंटरलॉकिंग एवं नॉन इंटरलॉकिंग के लिए ब्लॉक किया जा रहा है. इसी वजह से 41 ट्रेनों को आज यानी 7 जून के लिए रद्द कर दिया गया है.  गौरतलब है कि 7 जून, 2022 को नॉन इंटरलॉक कार्य हेतु ब्लॉक लिए जाने के कारण गोण्डा जं. से/होकर चलने वाली 17 जोड़ी ट्रेनों के साथ ही 7 अन्य ट्रेनों का संचलन भी निरस्त रहेगा.

यार्ड रिमॉडलिंग की वजह से रद्द हुई ये ट्रेनें
इस संबंध में पूर्वोत्तर रेलवे के प्रवक्ता पंकज कुमार सिंह ने बताया कि गोण्डा जं. स्टेशन (Gonda Junction Station) पर यार्ड रिमॉडलिंग का काम जारी होने की वजह से इन ट्रेनों को निरस्त करना पड़ा है. उन्होंने बताया कि यार्ड रिमॉडलिंग के अन्तर्गत नॉन इंटरलॉकिंग कार्य 08 जून, 2022 तक पूरा कर लिया जाएगा.
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि एक बार इसके पूरा हो जाने पर ट्रेनों का संचालन पूरी तरह से बहाल कर दिया जाएगा. काम पूरा हो जाने के बाद उत्तर प्रदेश के बहराइच की ओर से आने वाली ट्रेनों की लखनऊ, गोरखपुर एवं अन्य महानगरों से सीधी कनेक्टिविटी हो जाएगी. 

ये भी पढ़ें-देश की सुरक्षा और होगी मजबूत, 76 हजार करोड़ के सैन्य साजो-सामान की खरीद को मिली मंजूरी

ये ट्रेनें आज रहेंगी कैंसिल 
-15069/15070 गोरखपुर-ऐशबाग-गोरखपुर एक्सप्रेस
-12597 गोरखपुर-छत्रपति शिवाजी टर्मिनस गोरखपुर
-22922 गोरखपुर-बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस
-05093/05094 गोरखपुर-गोण्डा-गोरखपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी
-15009/15010 गोरखपुर-मैलानी-गोरखपुर एक्सप्रेस
-11123 /11124 ग्वालियर-बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस
-15114/15113 छपरा कचहरी-गोमतीनगर-छपरा कचहरी एक्सप्रेस
-02563/02564 सहरसा-नई दिल्ली-सहरसा क्लोन विशेष गाड़ी
-15065/15066 गोरखपुर-पनवेल-गोरखपुर एक्सप्रेस
-15203/15204 बरौनी-लखनऊ जं.-बरौनी एक्सप्रेस
-14674 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस
-14649 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस
-02569/02570 दरभंगा-नई दिल्ली-दरभंगा क्लोन विशेष गाड़ी
-14009 बापूधाम मोतीहारी-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस
-15008 लखनऊ जं.-वाराणसी एक्सप्रेस
-13019/13020 हावडा़-काठगोदाम-हावड़ा एक्सप्रेस
-12531/12532 गोरखपुर-लखनऊ जं.-गोरखपुर एक्सप्रेस
-15098 जम्मू तवी-भागलपुर एक्सप्रेस
-15707/15708 कटिहार-अमृतसर-कटिहार एक्सप्रेस
-15273/15274 रक्सौल-आनंद विहार टर्मिनल-रक्सौल एक्सप्रेस
-01767/01768 गोण्डा-बहराइच-गोण्डा अनारक्षित विशेष गाड़ी
-05091/05092 गोण्डा-सीतापुर-गोण्डा अनारक्षित विशेष गाड़ी
-05371/05372 गोण्डा-बहराइच-गोण्डा अनारक्षित विशेष गाड़ी
-05373/05374 गोण्डा-बहराइच-गोण्डा अनारक्षित विशेष गाड़ी

HIGHLIGHTS

  • यार्ड रिमॉडलिंग की वजह से पूर्वोत्तर रेलवे ने रद्द की 3 दर्जन से ज्यादा ट्रेनें
  • गोण्डा जं. स्टेशन पर चल रहा है यार्ड रिमॉडलिंग का काम 
  • हमसफर एक्सप्रेस के अलावा कई अनारक्षित स्‍पेशल ट्रेनें भी रहेंगी रद्द
train cancelled today big news train cancelled news today cg train cancel today cancel train list train cancel news today train cancel in cg train cancel secr cancel 22 trains train cancel news 2021 Cancel Train List
Advertisment
Advertisment