कोरोना से जंग में रेलवे भी आगे, सात राज्यों में बनाए आइसोलेशन कोच

रेलवे ने कहा कि फिलहाल विभिन्न राज्यों को 298 आइसोलेशन कोच सौंपे गए हैं और उनमें 4700 से अधिक बेड्स हैं.

author-image
Nihar Saxena
New Update
Railway Isolation Coach

फिलहाल सात राज्यों के 17 स्टेशनों को और जोड़ा.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

भारत में कोविड-19 (Covid-19) का भयावह कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. पिछले चार दिनों से लगातार 4 लाख से अधिक कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं. वहीं, कोरोना के खिलाफ जंग में रेलवे (Indian Railway) ने मोर्चा संभाल लिया है. रेलवे ने कहा कि कोविड-19 के सामान्य मरीजों के इलाज के लिए आइसोलेशन कोच (Isolation Coaches) को देश के सात राज्यों के 17 स्टेशनों पर तैनात किया गया है. रेलवे ने कहा कि फिलहाल विभिन्न राज्यों को 298 आइसोलेशन कोच सौंपे गए हैं और उनमें 4700 से अधिक बेड्स हैं. उसने कहा कि महाराष्ट्र में कुल 60 डिब्बे तैनात किए गए हैं और नंदुरबार में 116 मरीज भर्ती किए गए और ठीक होने पर राज्य के स्वास्थ्य अधिकारियों ने उन्हें छुट्टी दे दी, फिलहाल 23 मरीज उनका उपयोग कर रहे हैं.

राज्यवार स्थिति
रेलवे ने यह भी कहा कि उसने 11 कोविड केयर डिब्बे राज्य के इनलैंड कंटेनर डिपो में तैनात किए हैं और उन्हें नागपुर नगर निगम को दिए हैं. वहां 9 मरीज भर्ती किए गए और आइसोलेशन के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई. फिलहाल पालघर में 24 डिब्बे प्रदान किए गए और उन्हें उपयोग में लाया जा रहा है. उसने बताया कि मध्य प्रदेश में 42 ऐसे डिब्बे तैनात किए गए हैं. पश्चिम रेलवे के रतलाम संभाग ने इंदौर के पास तिही स्टेशन पर 22 डिब्बे तैनात किए हैं जिनमें 320 बेड्स हैं. वहां 21 मरीज भर्ती किए गए और सात को अब तक छुट्टी दी गई है. भोपाल में 20 ऐसे डिब्बे तैनात किए गए हैं जिनमें 29 मरीज भर्ती किए गए और 11 को बाद में छुट्टी दे दी गई. 

यह भी पढ़ेंः 'दूसरे शहर के कोविड मरीजों का इलाज करने से मना नहीं कर सकते अस्पताल'

और भी तैयार करने की मुहिम में जुटा
रेलवे ने बताया कि उसने असम के गुवाहाटी में 21 और सिलचर के समीप बदरपुर में 20 ऐसे डिब्बे तैनात किए. दिल्ली में उसने 75 ऐसे डिब्बे प्रदान किये जिनमें 1200 बेड हैं. गौरतलब है कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, बीते 24 घंटे में देश में कोविड-19 से रिकॉर्ड 4,187 मरीजों की मौत होने के बाद मृतक संख्या 2,38,270 पर पहुंच गई है जबकि 4,01,078 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 2,18,92,676 हो गए हैं.

HIGHLIGHTS

  • देश के 17 स्टेशनों पर रेलवे ने रखे आइसोलेशन कोच
  • कुल 298 आइसोलेशन कैंप में 4700 से ज्यादा बेड्स
  • दिल्ली में भी 75 ऐसे आइसोलेशन कैंप तैयार
INDIA delhi covid-19 भारत corona-virus कोरोनावायरस कोविड-19 INDIAN RAILWAYS भारतीय रेलवे Isolation Coach Corona Fight कोरोना जंग आइसोलेशन कोच
Advertisment
Advertisment
Advertisment