होली के त्यौहार के पर यात्रियों की होने वाली भीड़ को देखते हुए रेल प्रशासन ने एक्सप्रेस ट्रेन चलाने का फैसला किया है। आनंद विहार टर्मिनस-दरभंगा-आनंद विहार टर्मिनस और फिरोजपुर कैंट-कटिहार-फिरोजपुर कैंट के बीच एक-एक जोड़ी स्पेशल ट्रेन एक ट्रिप में चलाई जाएगी।
पूर्वोत्तर रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी सी पी चौहान ने बताया कि आनंद विहार टर्मिनस-दरभंगा (4416) स्पेशल ट्रेन आनंद विहार टर्मिनस से 11 मार्च दिन शनिवार को 11.15 बजे प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन मुरादाबाद, बरेली स्टेशनों पर रूकते हुए लखनऊ (उत्तर रेलवे) से 18.50 बजे, गोंडा से 21.05 बजे, बस्ती से 22.30 बजे, गोरखपुर से दूसरे दिन 00.15 बजे, देवरिया सदर से 1.10 बजे, सीवान से 2.05 बजे, छपरा से 3.57 बजे छूटकर हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर स्टेशनों पर रुकते हुए दरभंगा 9.30 बजे पहुंचेगी।
ये भी पढ़ें: झांसी रैली में बोले अखिलेश यादव, बुंदेलखंड को अच्छे दिन वालों ने भेजी थी पानी की खाली ट्रेन
वापसी यात्रा में दरभंगा-आनंद विहार टर्मिनस (4415) होली स्पेशल ट्रेन 12 मार्च दिन रविवार को 12 बजे प्रस्थान कर समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर स्टेशनों पर रूकेगी। इसके बाद छपरा से 17.45 बजे, सीवान से 18.40 बजे, देवरिया सदर से 19.30 बजे, गोरखपुर से 20.35 बजे, बस्ती से 21.35 बजे, गोंडा से 23.35 बजे, दूसरे दिन लखनऊ (उत्तर रेलवे) से 2.35 बजे छूटकर बरेली, मुरादाबाद स्टेशनों पर रुकते हुए आनंद विहार टर्मिनस 12.40 बजे पहुंचेगी।
इस स्पेशल ट्रेन में स्लीपर श्रेणी के आठ, साधारण द्वितीय श्रेणी के छह और दो एसएलआर सहित कुल 16 कोच लगेंगे।
इसी तरह फिरोजपुर कैंट-कटिहार (4602) स्पेशल ट्रेन फिरोजपुर कैंट से 10 मार्च दिन शुक्रवार को 22.35 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन जालंधर सिटी, लुधियाना, अंबाला कैंट, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली स्टेशनों पर रूकते हुए सीतापुर कैंट से 14.30 बजे, गोंडा से 18.00 बजे, बस्ती से 19.40 बजे, गोरखपुर से 22.00 बजे, तीसरे दिन देवरिया सदर से 1.22 बजे, सीवान से 2.05 बजे, छपरा से 3.22 बजे छूटकर सोनपुर, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, खगड़िया, नौगछिया स्टेशनों पर रुकते हुए कटिहार 11.30 बजे पहुंचेगी।
ये भी पढ़ें: तीर्थयात्रियों के लिए खुशखबरी, वैष्णों देवी और हरिद्वार के लिए रेलवे चलायेगा दो स्पेशल ट्रेनें
इसी तरह वापसी यात्रा में कटिहार-फिरोजपुर कैंट (4601) विशेष गाड़ी कटिहार से 14 मार्च दिन मंगलवार को 9.15 बजे प्रस्थान कर नौगछिया, खगड़िया, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, सोनपुर स्टेशनों पर रूकेगी। छपरा से 16.53 बजे, सीवान से 18.15 बजे, देवरिया सदर से 18.55 बजे, गोरखपुर से 22.30 बजे, बस्ती से 23.35 बजे, दूसरे दिन गोंडा से 1.05 बजे, सीतापुर कैंट से 4.05 बजे छूटकर बरेली, मुरादाबाद, सहारनपुर, अंबाला कैंट, लुधियाना, जालंधर सिटी स्टेशनों पर रुकते हुए फिरोजपुर कैंट 19.45 बजे पहुंचेगी।
चौहान ने बताया कि इस स्पेशल ट्रेन में स्लीपर श्रेणी के आठ, साधारण द्वितीय श्रेणी के छह और दो एसएलआर सहित कुल 16 कोच लगेंगे।
ये भी पढ़ें: IPL 2017 में कप्तानी करते नहीं दिखेंगे धोनी, 5 प्वाइंट्स में जानिए कैसा रहा आईपीएल में कैप्टन कूल का सफर
Source : IANS