Advertisment

रेल टिकट पर मिल रहा है 75 प्रतिशत तक का डिस्काउंट, इन स्टेप्स को फॉलो कर उठाएं भरपूर लाभ

शायद आप इस बात से बेखबर होंगे कि भारतीय रेलवे देश के किसानों, छात्रों, गरीबों, मरीजों, खिलाड़ियों, डॉक्टरों, बुजुर्गों, दिव्यांगों, बेरोजगारों को टिकट पर 25 से 75 प्रतिशत तक की छूट देती है.

author-image
Sunil Chaurasia
एडिट
New Update
Indian Railway

भारतीय रेल

Advertisment

भारतीय रेलवे ने 1 सितंबर 2019 से ऑनलाइन टिकट बुकिंग सुविधा में सर्विस चार्ज बढ़ा दिया है जिसके बाद से टिकट की कीमतें पहले से महंगी हो गई हैं. ऑनलाइन टिकट की कीमतें बढ़ने के बाद भी यदि आप रेलवे के अंतर्गत आने वाले खास यात्रियों में शुमार हैं तो आपको अपनी रेलवे टिकट पर 25 फीसदी से लेकर 75 फीसदी तक की छूट मिल सकती है. शायद आप इस बात से बेखबर होंगे कि भारतीय रेलवे देश के किसानों, छात्रों, गरीबों, मरीजों, खिलाड़ियों, डॉक्टरों, बुजुर्गों, दिव्यांगों, बेरोजगारों को टिकट पर 25 से 75 प्रतिशत तक की छूट देती है.

ये भी पढ़ें- 2 लाख 500 रुपये का चालान काटकर फंसी दिल्ली ट्रैफिक पुलिस? ट्रक मालिक ने पुलिस पर लगाए ये गंभीर आरोप

इनके अलावा सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले छात्रों और उच्च शिक्षा की परीक्षाओं में शामिल होने वाले छात्रों को भी टिकट में छूट मिलती है. रेलवे द्वारा दी जाने वाली ये छूट स्लीपर क्लास से लेकर एसी फर्स्ट क्लास, एसी चेयर कार और एसी सेकंड क्लास में भी मिलती है. हालांकि रेल सफर के दौरान इस छूट का फायदा उठाने के लिए आपको एक फॉर्म भरना होगा. फॉर्म को भरने के बाद आप भी ट्रेनों में सफर करने के दौरान टिकट की कीमतों में अधिकतम 75 प्रतिशत की छूट पा सकते हैं. मरीजों के लिए भी फॉर्म उपलब्ध हैं. मरीजों को मान्यता प्राप्त डॉक्टर से एक सर्टिफिकेट बनवाना होता है, जिस पर डॉक्टर के साइन होते हैं.

यहां से डाउनलोड करें फॉर्म

Concession Certificate Divyang by Anonymous SeNMZf28LQ on Scribd

रेलवे किराए में 75 प्रतिशत तक की छूट पाने वाले लोगों की सूची

  • दिव्यांग और पैराप्लेजिया पीड़ित
  • मानसिक रोगी
  • कैंसर रोगी
  • थैलेसेमीया रोगी
  • हृदय सर्जरी के लिए यात्रा करने वाले हृदय रोगी
  • किडनी ट्रांसप्लांट ऑपरेशन/डायलिसिस के लिए यात्रा करने वाले किडनी रोगी
  • गंभीर हेमोफिलिया रोगी
  • टी.बी./लुपस वल्गेरिस रोगी
  • गैर-संक्रमित कोढ़ रोगी
  • उत्पादकता और अभनव कार्यों के लिए प्रधानमंत्री श्रम पुरस्कार प्राप्त औद्योगिक वर्कर
  • युद्ध विधवा
  • श्रीलंका में शहीद I.P.K.F. सैनिक की विधवा
  • आतंकवादियों और उग्रवादियों के विरुद्ध कार्रवाई में जान गंवाने वाले पुलिसकर्मी और शहीद पैरामिलट्री कर्मी की विधवा
  • आतंकवादियों और उग्रवादियों के विरुद्ध कार्रवाई में शहीद सैनिकों की विधवा
  • 1999 में करगिल युद्ध में ऑपरेशन विजय के शहीद की विधवा
  • पढ़ाई के लिए स्कूल या कॉलेज तक जाने और वापस घर आने के लिए अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के छात्र-छात्राओं को

रेलवे किराए में 50 प्रतिशत तक की छूट पाने वाले लोगों की सूची

  • ओस्टॉमी रोगी
  • 58 साल या इससे ज्यादा की उम्र की महिला
  • 60 वर्ष की आयु पूरी कर चुके राष्ट्रपति पुलिस पदक प्राप्त व्यक्ति
  • राष्ट्रपति द्वारा प्रदत्त राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित व्यक्ति
  • राष्ट्रीय बहादुरी पुरस्कार से सम्मानित बच्चे, एक अभिभावक के साथ
  • पढ़ाई के लिए स्कूल या कॉलेज तक जाने और वापस घर आने के लिए जनरल और ओबीसी कैटिगरी के छात्र-छात्राओं को
  • UPSC और SSC द्वारा आयोजित मुख्य लिखित परीक्षा में भाग लेने वाले विद्यार्थी
  • गूंगे और बहरे व्यक्ति (एक ही व्यक्ति में दोनों कमियां)
  • रिसर्च कार्यों के संबंध में यात्रा करने वाले रिसर्च स्कॉलर
  • नेशनल इंटीग्रेशन कैंपों में भाग लेने वाले युवा
  • सार्वजनिक क्षेत्र के संगठनों (केंद्रीय, राज्य सरकार, वैधानिक निकायों, नगर निगम, सरकारी उपक्रम विश्वविद्यालय या निजी क्षेत्र निकाय) में नौकरी के लिए साक्षात्कार पर जाने वाले
  • बेहतर फार्मिग/डेयरी चलाना सीखने के लिए राष्ट्रीय स्तर के संस्थानों का दौरा करने वाले किसान

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

Indian Railway IRCTC INDIAN RAILWAYS railway tickets Train Ticket Refund Rail Ticket IRCTC Train Ticket Online train ticket IRCTC Online Tickets Booking Book Online Rail Tickets Railway Ticket Discount
Advertisment
Advertisment
Advertisment