Advertisment

Vande Bharat Sleeper Train: देश को मिलेगी पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन, ये होंगी खासियतें

Vande Bharat Sleeper Train: भारतीय रेलवे जल्द ही वंदे भारत स्लीपर ट्रेन लॉन्च करने जा रही है. ट्रेन का काम पूरा कर लिया गया है. इसके साथ ही वंदे भारत मैट्रो ट्रेन को भी लॉन्च किया जाएगा.

author-image
Suhel Khan
एडिट
New Update
Vande Bharat Express

Vande Bharat Express ( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

Vande Bharat Sleeper Train: देश के अलग-अलग हिस्सों में इनदिनों वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन हो रहा है. अब भारतीय रेलवे जल्द ही वंदे भारत स्लीपर ट्रेनों का संचालन करने जा रहा है. वर्तमान में वंदे भारत एक्सप्रेस की चेयरयान वाली ट्रेनों का ही संचालन हो रहा है लेकिन जल्द ही इसका नया वर्जन वंदे भारत स्लीपर ट्रेन रेलवे ट्रैक पर दौड़ती दिखेगी. इसके साथ ही रेलवे वंदे मेट्रो ट्रेन को भी पेश करने जा रहा है.

ये भी पढ़ें: कौन है सौरभ चंद्राकर? 200 करोड़ से ज्यादा शादी में बहाए, अब ED के रडार पर  

इस दिन लॉन्च होगी वंदे भारत स्लीपर ट्रेन

बता दें कि वंदे भारत स्लीपर ट्रेन भी वंदे भारत एक्सप्रेस की तर्ज पर देश के अलग-अलग इलाकों में चलाई जाएंगी. इसके अलावा वंदे भारत मेट्रो ट्रेन को भी देश के अलग-अलग शहरों में चलाने की योजना है. इंटीग्रल कोच फैक्ट्री के महाप्रबंधक बी जी माल्या ने कहा कि इस वित्तीय वर्ष के दौरान वंदे का स्लीपर वर्जन लॉन्च करेंगे. उन्होंने कहा कि इसी वित्तीय वर्ष में वंदे मेट्रो ट्रेन को भी लॉन्च किया जाना है.

वंदे भारत स्लीपर ट्रेन के कोच बनकर तैयार 

बी जी माल्या के मुताबिक, बिना एसी वाले यात्रियों के लिए बिना एसी पुश पुल ट्रेन को 31 अक्टूबर को लॉन्च किया जाएगा. जिसमें 22 कोच और एक लोकोमोटिव होगा. उन्होंने कहा कि वंदे भारत स्लीपर ट्रेन के कोच बनकर तैयार हैं. उन्होंने कहा कि मेट्रो वाले कोचों को बनाने का काम जारी है.

ये भी पढ़ें: Baramulla Encounter: बारामूला में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, दो आतंकी ढेर

स्लीपर ट्रेन में होंगे इतने कोच

माल्या के मुताबिक, इस ट्रेन में 16 कोच होंगे. जिनमें 3टियर के 11 कोच, 2 टियर के चार कोच और 1 फर्स्ट टियर कोच होगा. यह ट्रेन एक हजार या उससे ज्यादा दूरी तक के लिए चलाई जाएगी. उन्होंने कहा कि ट्रेन को तैयार कर लिया गया है, जिसे 31 मार्च 2024 से पहले लॉन्च किया जाएगा.

इन रंगों में चलेगी वंदे भारत स्लीपर ट्रेन

बता दें कि रेलवे ने अभी दो कलर में वंदे भारत स्लीपर ट्रेन पेश की है. पहले इसे व्हाइट और ब्लू में पेश किया गया था. इसके बाद इसे नारंगी रंग में पेश किया गया. माल्या ने बताया कि अब किसी नए कलर में वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को नहीं लाया जाएगा. इसे पुराने कलर में ही पेश किया जाएगा. उन्होंने बताया कि वंदे मेट्रो ट्रेन को जनवरी या फरवरी में लॉन्च किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: House Collapse: लखनऊ में बड़ा हादसा, जर्जर मकान गिरने से 3 बच्चों समेत पांच की मौत

HIGHLIGHTS

  • 31 अक्टूबर को लॉन्च होगी वंदे भारत स्लीपर ट्रेन
  • वंदे भारत मेट्रो की भी जल्द होगी लॉन्चिंग
  • अगले साल ट्रैक पर दौड़ेगी वंदे भारत स्लीपर ट्रेन

Source : News Nation Bureau

india-news Vande Bharat Express Latest Hindi news Vande Bharat train Vande Bharat Sleeper Train ICF Chennai
Advertisment
Advertisment