पाकिस्तानी लड़के से शादी के दो दिन बाद ही युवती ने भारतीय उच्चयोग से मांगी मदद

भारत की एक महिला ने एक पाकिस्तानी नागरिक से निकाह रचाने के मात्र दो दिन बाद इस्लामाबाद स्थित भारतीय उच्चायोग में शरण मांगी है।

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
पाकिस्तानी लड़के से शादी के दो दिन बाद ही युवती ने भारतीय उच्चयोग से मांगी मदद

भारतीय उच्चायोग, इस्लामाबाद (फाइल फोटो)

Advertisment

भारत की एक महिला ने एक पाकिस्तानी नागरिक से निकाह रचाने के मात्र दो दिन बाद इस्लामाबाद स्थित भारतीय उच्चायोग में शरण मांगी है। सूत्रों के मुताबिक महिला ने पांच मई को उच्चायोग से मदद मांगी और उसे भारतीय उच्चायोग की तरफ से आवश्यक मदद मुहैया कराई जा रही है। सूत्रों के अनुसार, भारतीय उच्चायोग इस संबंध में पाकिस्तानी विदेश विभाग और भारत में महिला के परिवार के संपर्क में है।

हालांकि पाकिस्तानी मीडिया में आई रपटों के अनुसार, महिला ने जिस व्यक्ति से निकाह रचाया है, उसने पुलिस से कहा है कि भारतीय उच्चायोग जाने के बाद उसकी पत्नी वहां से लापता हो गई।

उज्मा नामक महिला ने तीन मई को पाकिस्तानी नागरिक ताहिर अली से निकाह रचाया था, जिससे उसकी मुलाकात कोई आठ महीने पूर्व मलेशिया में हुई थी।

डॉन में इस्लामाबाद सचिवालय पुलिस थाने में मदद के लिए दायर आवेदन के हवाले से प्रकाशित रपट के अनुसार, दोनों की मलेशिया में मुलाकात हुई और दोनों में प्यार हो गया। इसके बाद उज्मा एक मई को वाघा-अटारी सीमा से पाकिस्तान पहुंची और दोनों ने तीन मई को निकाह कर लिया।

ताहिर अली ने पुलिस से कहा कि वह अपनी पत्नी उज्मा के साथ भारतीय वीजा के लिए आवेदन करने उच्चायोग गया था। डॉन के अनुसार, उज्मा ने इसके पहले नई दिल्ली स्थित अपने भाई को फोन किया था और अपनी शादी के बारे में बताया था।

उसके भाई ने कथित तौर पर उसे हनीमून के लिए भारत आने को कहा और उसे बताया कि भारतीय उच्चायोग में वह अदनान नामक एक व्यक्ति से मिले, जो यात्रा के लिए वीजा का बंदोबस्त करा देंगे।

रपट के मुताबिक, अधिकारियों द्वारा बुलाए जाने के बाद उज्मा इमारत के अंदर गई, जबकि उसका पति बाहर ही रह गया। जब अली की पत्नी कई घंटों बाद भी वापस नहीं लौटी तो उसने भारतीय उच्चायोग के अधिकारियों से पूछा, जिन्होंने कहा कि उज्मा वहां नहीं है।

यह भी पढ़ें: केजरीवाल पर भ्रष्टाचार का आरोप लगा अकेले पड़े कपिल!, पार्टी से बाहर निकालने की तैयारी में AAP

अली ने आरोप लगाया कि अधिकारियों ने उनके तीन मोबाइल फोन भी वापस देने से मना कर दिया। पाकिस्तानी मीडिया ने कहा कि यह मामला इस्लामाबाद द्वारा कूटनीतिक स्तर पर उठाया गया है।

यह भी पढ़ें: RCB VS KKR: आखिर कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर क्यों उतरी हरे रंग की जर्सी में ?

डॉन ने पाकिस्तानी विदेश कार्यालय के हवाले से कहा कि वह भारतीय मिशन के संपर्क में है और इस मुद्दे को जल्द सुलझा लिया जाएगा।

Source : IANS

pakistan Pakistan Foreign Office Nikkah
Advertisment
Advertisment
Advertisment