भारत में 24 घंटे में मिले कोरोना के 84 हजार मरीज, आंकड़ा 49 लाख के पार

भारत में कोरोना वायरस से स्थिति बिगड़ती जा रही है. पिछले 24 घंटे के अंदर देश में करीब 84 हजार लोग इस घातक वायरस से संक्रमित पाए गए हैं.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
Coronavirus  COVID 19

भारत में 24 घंटे में मिले कोरोना के 84 हजार मरीज, आंकड़ा 49 लाख के पार( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

भारत में कोरोना वायरस से स्थिति बिगड़ती जा रही है. पिछले 24 घंटे के अंदर देश में करीब 84 हजार लोग इस घातक वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. इसके साथ ही कोविड 19 के कुल मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 49 लाख के पार पहुंच गया है. जबकि पिछले 24 घंटे में एक हजार से अधिक मरीजों की मौत कोरोना वायरस से हो गई है, जिन्हें मिलाकर अब देश में इस महामारी से मरने वाली की संख्या 80 हजार के पार हो गई है.

यह भी पढ़ें: नालायक चीन के निशाने पर देश का अर्थ जगत, 1400 हस्तियों की जासूसी

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस 83,809 नए मरीज सामने आए हैं, जबकि 1,054 मरीजों ने अपनी जान गवां दी है. इसके साथ ही देश में कोरोना वायरस के कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 49,30,237 हो गई है. इनमें से अब तक देशभर में 80,776 मरीजों की मौत हो चुकी है. फिलहाल भारत में कोरोना वायरस के 9,90,061 सक्रिय मामले हैं.

यह भी पढ़ें: महंगाई पर लगाम के लिए मोदी सरकार ने प्याज के एक्सपोर्ट पर लगाई रोक

राहत की यह है कि देश में अब तक 38,59,400 मरीज इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं. उधर, भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के अनुसार, देशभर में 14 सितंबर तक कोरोना वायरस के लिए कुल 5,83,12,273 सैंपल टेस्ट किए गए हैं, जिनमें से 10,72,845 सैंपल कल टेस्ट किए गए. 

Source : News Nation Bureau

covid-19 corona-virus कोरोनावायरस कोविड-19 india Corona Virus
Advertisment
Advertisment
Advertisment