भारत में कोरोना वायरस (Corona Virus) संक्रमण ने कहर बरपाया हुआ है. पिछले 24 घंटे में देश में कोविड-19 से रिकॉर्ड मौतें और रिकॉर्ड नए मरीज सामने आए हैं. देशभर में एक दिन के अंदर अब तक सबसे ज्यादा करीब 46 हजार नए मरीजों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है. इसी के साथ कुल मरीजों की आंकड़ा 12 लाख के पार पहुंच गया है. जबकि पिछले 24 घंटे में अब तक सर्वाधिक 1100 से ज्यादा मरीजों की मौत हुई है. जिसे मिलाकर अब तक देश में इस घातक वायरस से मरने वालों की संख्या 30 हजार के करीब पहुंच गई है.
यह भी पढ़ें: India China Dispute: एलएसी पर पीछे नहीं हट रहे चीनी सैनिक, बढ़ा तनाव
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, भारत में एक ही दिन में कोविड-19 के 45,720 नए मरीज मिले हैं. जबकि पिछले 24 घंटे में 1,129 मरीजों की मौत हुई है. देश में कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 12,38,635 हो गई है. जिनमें से 4,26,167 एक्टिव मामले हैं. अब तक भारत में मृतकों का आंकड़ा 29,861 हो गया है. हालांकि राहत वाली बात यह है कि देश में अब तक 7,82,606 मरीज इलाज के बाद ठीक हो गए हैं.
यह भी पढ़ें: मुकेश अंबानी बने दुनिया के 5वें नंबर के अमीर, फेसबुक के जकरबर्ग की रैंकिंग पर खतरा
उधर, भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, देश में 22 जुलाई तक कोरोना वायरस से 1,50,75,369 सैंपलों की जांच की गई है. जिनमें से 3,50,823 सैंपलों का टेस्ट बुधवार को किया गया.