भारत में कोरोना वायरस से स्थिति बेहद गंभीर होती जा रही है. पिछले 24 घंटे में 94 हजार से अधिक लोग घातक वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. इसके साथ ही देश में कोरोना वायरस के कुल मरीजों का आंकड़ा 47 लाख के पार पहुंच गया है. इसके अलावा पिछले 24 घंटे में 11 सौ से अधिक मरीजों ने अपनी जान गवां दी है. हालांकि पिछले 3 दिनों के मुकाबले आज थोड़ी राहत मिली है. पिछले 3 दिनों में लगातार रिकॉर्डतोड़ मामले सामने आ रहे थे. शनिवार को देशभर में 97 हजार से अधिक लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे.
यह भी पढ़ें: नीट एक्जाम शुरू होने से पहले 2 परीक्षार्थियों ने लगा ली फांसी, दोनों को सता रहा था ये डर
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटे के अंदर 94,372 लोगों की कोरोनावायरस रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. जबकि 1,114 मरीजों की मौत हुई है. देश में अब कोविड-19 संक्रमण के कुल मरीजों की संख्या 47 लाख के आंकड़े को पार कर 47,54,357 तक जा पहुंची है. जिनमें से अब तक देशभर में कोरोना वायरस से 78,586 मरीज मर चुके हैं. फिलहाल भारत में कोविड-19 के 9,73,175 सक्रिय मामले हैं.
यह भी पढ़ें: गृहमंत्री अमित शाह की बिगड़ी हालत, देर रात एम्स में किए गए भर्ती
राहत की बात यह है कि देश में अब तक 37,02,596 मरीज इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. उधर, भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के अनुसार, देश में 12 सितंबर तक कोरोना वायरस के लिए कुल 5,62,60,928 सैंपल टेस्ट किए गए, जिनमें से 10,71,702 सैंपल कल टेस्ट किए गए.
Source : News Nation Bureau