भारत में कोरोना वायरस (corona virus) का आंकड़ा 50 लाख के पार पहुंच गया है. देश में पिछले 24 घंटे के अंदर 90 हजार से अधिक मरीज सामने आए हैं. साथ ही देश में कोरोना वायरस के मरीजों की कुल संख्या 50 लाख के पार हो गई है. इसके अलावा पिछले 24 घंटे में करीब 1300 मरीजों ने अपनी जान गवां दी है, जिन्हें मिलाकर अब देशभर में कोविड 19 (COVID-19) महामारी से अब तक 82 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है.
यह भी पढ़ें: दिल्ली: कोरोना वायरस के खतरे के बीच जिम खुले, इन नियमों का किया जा रहा है पालन
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटे में 90,123 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है, जबकि 1,290 मरीजों की मौत हो गई है. अब देश में इस घातक वायरस से संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 50 लाख के आंकड़े को पार कर 50,20,360 तक पहुंच गई है. इनमें से अब तक देशभर में 82,066 मरीजों की मौत हो गई है. फिलहाल भारत में इस रोग के 9,95,933 सक्रिय मामले हैं.
यह भी पढ़ें: भारत में इस कोरोना वैक्सीन का क्लीनिकल ट्रायल दोबारा होगा शुरू
राहत की बात यह है कि देश में अब तक 39,42,361 मरीज इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं. उधर, भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के अनुसार, 15 सितंबर तक देशभर में कोरोना वायरस के लिए कुल 5,94,29,115 सैंपल टेस्ट किए गए हैं, जिनमें से 11,16,842 सैंपल कल टेस्ट किए गए.