देश में कोरोना का नया रिकॉर्ड: एक दिन में 90 हजार से अधिक मरीज मिले, कुल आंकड़ा 41 लाख पार

भारत में कोरोना वायरस जमकर कहर बरपा रहा है. एक बार फिर देश में कोरोना वायरस ने नया रिकॉर्ड कायम किया है. पहली बार एक ही दिन में रिकॉर्ड तोड़ कोरोना वायरस के 90 हजार से अधिक नए मरीज सामने आए हैं.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
Corona virus

भारत में कोरोना का नया रिकॉर्ड, एक दिन में 90 हजार से अधिक मरीज मिले( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

भारत में कोरोना वायरस (coronavirus) जमकर कहर बरपा रहा है. एक बार फिर देश में कोरोना वायरस ने नया रिकॉर्ड कायम किया है. पहली बार एक ही दिन में रिकॉर्ड तोड़ कोरोना वायरस के 90 हजार से अधिक नए मरीज सामने आए हैं. इसके साथ ही भारत में इस महामारी से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 41 लाख के पार पहुंच गया है. इसके अलावा पिछले 24 घंटे में एक हजार से भी अधिक मरीजों ने जान गवाई है, इन्हें मिलाकर अब देश में कोरोना वायरस से मरने वालों की कुल संख्या 70 हजार के आंकड़े को पार कर गई है.

यह भी पढ़ें: प्रतिरक्षा तंत्र के मौजूद नहीं रहने से टीका के कारगर सिद्ध होने पर पड़ेगा असर : विशेषज्ञ

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे में अब तक सबसे ज्यादा 90,633 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. साथ ही देश में कोविड 19 के कुल मरीजों की संख्या 41 लाख के आंकड़ों के पार कर 41,13,812 पहुंच गई है. जबकि पिछले 24 घंटे में 1,065 मरीजों की मौत हुई है, जिसे मिलाकर अब देश में इस रोग से मरने वालों की संख्या बढ़कर70,626 हो गई है.

यह भी पढ़ें: रेलवे का बड़ा ऐलान,12 सितंबर से चलेंगी 80 नई स्पेशल ट्रेनें, 10 तारीख से बुकिंग शुरू

फिलहाल भारत में कोरोना वायरस के  8,62,320 सक्रिय मामले हैं. राहत की बात यह है कि अब तक  31,80,865 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. उधर, भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के मुताबिक, देश में 5 सितंबर तक कोरोना वायरस के कुल 4,88,31,145 सैंपल टेस्ट किए गए हैं, जिनमें से 10,92,654 सैंपल कल टेस्ट किए गए.

covid-19 corona-virus कोरोनावायरस India Corona Case
Advertisment
Advertisment
Advertisment