Advertisment

भारत में कोरोना का आंकड़ा 53 लाख के पार, 93 हजार से अधिक नए मरीज मिले

भारत में कोरोना वायरस महामारी थमने का नाम नहीं ले रही है. पिछले 24 घंटे में देश के अंदर 93 हजार के अधिक लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
Coronavirus  COVID 19

भारत में कोरोना का आंकड़ा 53 लाख के पार, 93 हजार से अधिक नए मरीज मिले( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

भारत में कोरोना वायरस महामारी थमने का नाम नहीं ले रही है. पिछले 24 घंटे में देश के अंदर 93 हजार के अधिक लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है. साथ ही देश में कोविड 19 के कुल मरीजों का आंकड़ा 53 लाख के पार पहुंच गया है. इसके अलावा पिछले 24 घंटे के अंदर 12 से अधिक मरीजों की मौत हुई है, जिन्हें मिलाकर अब देश में इस घातक वायरस से मरने वालों का आंकड़ा भी 85 हजार के पार हो गया है.

यह भी पढ़ें: बड़ी कामयाबी: एनआईए ने अलकायदा के 9 आतंकवादियों को गिरफ्तार किया

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे में 93,337 कोरोना वायरस के नए मामले सामने आए हैं, जबकि 1,247 मरीजों की मौत हुई है. अब देश में इस घातक वायरस से संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 53 लाख के आंकड़े को पार कर 53,08,015 तक पहुंच गई है. जबकि इनमें से अब तक देशभर में 85,619 मरीज अपनी जान गवां चुके हैं. फिलहाल देश में कोविड 19 के 10,13,964 सक्रिय मामले हैं. 

यह भी पढ़ें: पैंगोंग झील पर आमने-सामने हैं भारतीय और चीनी सैनिक

हालांकि अच्छी बात यह है कि देशभर में अब तक 42,08,432 मरीज इलाज के बाद संक्रमणमुक्त हो चुके हैं. उधर, भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के मुताबिक, भारत में 18 सितंबर तक कोरोना वायरस के लिए कुल 6,24,54,254 सैंपल टेस्ट किए गए हैं, जिनमें से 8,81,911 सैंपल कल टेस्ट किए गए.

covid-19 corona-virus कोरोनावायरस कोविड-19 India Covid 19
Advertisment
Advertisment
Advertisment