भारत में कोरोना वायरस महामारी का कहर जारी है. पिछले 24 घंटे में इस घातक वायरस से संक्रमित एक हजार से अधिक मरीजों की मौत के साथ ही देश में कुल मरने वालों की संख्या एक लाख के पार हो गई है. जबकि पिछले 24 घंटे में करीब 80 हजार लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है. जिन्हें मिलाकर अब तक भारत में कोविड-19 से संक्रमित मरीजों का कुल आंकड़ा 64 लाख के पार जा पहुंचा है.
यह भी पढ़ें: मोदी आज करेंगे अटल सुरंग का उद्घाटन, यहां जानिए पूरा शेड्यूल
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के 79,476 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 64,73,544 हुई तथा 1,069 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,00,842 हुई है. भारत में कोविड-19 से संक्रमित 9,44,996 लोगों का इलाज चल रहा है, जबकि 54,27,706 लोग अब तक स्वस्थ हो चुके हैं.
यह भी पढ़ें: सरकार के खिलाफ एकजुट हुए श्रमिक संगठन, 26 नवंबर को हड़ताल
उधर, भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के मुताबिक, देशभर में 2 अक्टूबर तक कोरोना वायरस के लिए कुल 7,78,50,403 सैंपल टेस्ट किए गए हैं, जिनमें से 11,32,675 सैंपल कल टेस्ट किए गए.