भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) का प्रकोप बहुत तेजी से फैल रहा है. पिछले 24 घंटे में देश के अंदर 83 हजार से अधिक कोविड-19 के नए मरीज सामने आए हैं. यह दूसरा दिन है जब 1 दिन में 83 हजार से अधिक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. देश में अब कुल मरीजों की संख्या 39 लाख के आंकड़े को पार कर गई है. जबकि पिछले 24 घंटे में 1000 से अधिक मरीजों ने जान गवा दी है, जिन्हें मिलाकर देश में अब कोरोना वायरस से मरने वाले मरीजों की संख्या 68 हजार के पार जा पहुंची है.
यह भी पढ़ें: भारत के इस कदम से तिलमिलाया चीन, करने लगा नफा-नुकसान की बातें
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, भारत में कोविड-19 के 83,341 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 39,36,747 हो गए हैं. वहीं 1,096 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 68,472 हो गई. फिलहाल देश में कोरोना वायरस से संक्रमित 8,31,124 मरीजों का इलाज चल रहा है जबकि 30,37,151 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं.
यह भी पढ़ें: चीन सैटेलाइट से रख रहा भारत पर नजर, नेपाल के आकाश का प्रयोग
उधर, भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) की ओर से बताया कि देश में 3 सितंबर तक कोरोना वायरस के कुल 4,66,79,145 सैंपलों की जांच की गई है. आईसीएमआर ने बताया कि 11,69,765 कोरोना के सैंपलों की जांच गुरुवार को की गई.
Source : News Nation Bureau