कांग्रेस नेता राहुल गांधी लगातार केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधते रहे हैं. मंगलवार को उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि भारत का आर्थिक कुप्रबंध एक त्रासदी है. यह लाखों परिवार को बर्बाद करने वाला है. इसे अब चुपचाप स्वीकार नहीं किया जाएगा.
वेंटीलेटर में गड़बड़ी का लगाया आरोप
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने हाल ही में पीएम केयर्स फंड से खरीदे गए वेंटिलेटर्स पर सवाल उठाए थे. वेंटिलेटर बनाने वाली कंपनी पर राहुल गांधी ने खराब वेंटिलेटर सप्लाई करने का आरोप लगाया था. अब कंपनी के फाउंडर प्रोफेसर दिवाकर वैश ने राहुल गांधी को करारा जवाब दिया है. आरोपों पर जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि आप डॉक्टर नहीं है.
यह भी पढ़ें- राहुल गांधी ने फिर किया मोदी सरकार पर हमला, पूछे ये तीन सवाल
कंपनी का दावा है कि उसके वेंटिलेटर्स अन्य कंपनियों की तुलना में काफी अच्छे और सस्ते हैं. को फाउंडर दिवाकर वैश ने समाचार एजेंली ANI से बातचीत में कहा कि दिल्ली के LNJP अस्पताल ने हमारा वेंटिलेटर रिजेक्ट नहीं किया.
यह भी पढ़ें- राहुल गांधी के वार पर जेपी नड्डा का पलटवार, कहा- जवानों की वीरता पर उठा रहे हैं सवाल
मुंबई के JJ हॉस्पिटल और सेंट जॉर्ज हॉस्पिटल से हमारी बात चल रही है. इन अस्पतालों ने थर्ड पार्टी से हमारे वेंटिलेटर्स इंस्टाल कराए जो ठीक से इंस्टॉल नहीं हुए और डॉक्टर्स उसका सही से इस्तेमाल नहीं कर पाए.
Source : News Nation Bureau