स्वदेशी सबसोनिक क्रूज मिसाइल 'निर्भय' पांचवें परीक्षण के लिए तैयार

डीआरडीओ प्रमुख ने कहा कि दिसंबर 2016 में हुए चौथे परीक्षण की विफलता के लिए जिम्मेदार रहीं खामियों को दूर कर दिया गया है।

author-image
saketanand gyan
एडिट
New Update
स्वदेशी सबसोनिक क्रूज मिसाइल 'निर्भय' पांचवें परीक्षण के लिए तैयार

स्वदेशी सबसोनिक क्रूज मिसाइल 'निर्भय' (फाइल फोटो)

Advertisment

रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) के प्रमुख एस. क्रिस्टोफर ने रविवार को कहा कि अपने आखिरी परीक्षण में असफल रहने वाली भारत की स्वदेशी सबसोनिक क्रूज मिसाइल 'निर्भय' अपने पांचवें परीक्षण के लिए तैयार है।

क्रिस्टोफर ने इंस्टीट्यूट ऑफ फिजियोलॉजी एंड एलाइड साइंसेज द्वारा आयोजित तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन फिप्सफिसियोकॉन-2017 में कहा, 'हम अगले सप्ताह मिसाइल का परीक्षण करने की योजना बना रहे हैं।'

डीआरडीओ प्रमुख ने कहा कि दिसंबर 2016 में हुए चौथे परीक्षण की विफलता के लिए जिम्मेदार रहीं खामियों को दूर कर दिया गया है।

'निर्भय' के दिसंबर 2016 के परीक्षण को आधे रास्ते पर नष्ट कर दिया गया था, क्योंकि मिसाइल अपने लक्ष्य से भटक गई थी।

इसे छोड़े जाने के कुछ मिनटों बाद ही नष्ट कर दिया गया, क्योंकि डर था कि कहीं मिसाइल गलती से धरती को निशाना न बना दे।

दो चरण वाली इस मिसाइल की लंबाई छह मीटर है। इसका व्यास 0.52 मीटर, पंख की लंबाई 2.7 मीटर और लॉन्च के समय का वजन लगभग 1,500 किलोग्राम है।

और पढ़ें: एयर इंडिया SBI को बेचेगी 50 करोड़ की प्रॉपर्टी, 1,500 करोड़ का है कर्ज

HIGHLIGHTS

  • दिसंबर 2016 में हुए चौथे परीक्षण की विफलता के लिए जिम्मेदार रहीं खामियों को दूर कर दिया गया
  • डीआरडीओ प्रमुख एस. क्रिस्टोफर अगले सप्ताह मिसाइल का परीक्षण करने की योजना बना रहे हैं

Source : IANS

DRDO defence Cruise Missile Defence Research and Development Organisation Nirbhay Missile indigenous subsonic cruise missile indian missile India indigenous missile
Advertisment
Advertisment
Advertisment