Advertisment

मुंबई में फिर जुटेंगे विपक्षी दल, INDIA के लोगो, सीट शेयरिंग जैसे मुद्दों पर लगेगी मुहर! 10 पॉइंट्स में समझें पूरी बात

लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर विपक्षी दलों के गठबंधन INDIA की मुंबई में तीसरी बैठक होने जा रही है...माना जा रहा है कि इस बैठक में गठबंधन का लोगो और सीट शेयरिंग जैसे मुद्दों पर चर्चा होगी

author-image
Mohit Sharma
एडिट
New Update
INDIA

INDIA( Photo Credit : फाइल पिक)

लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सियासी बिसात बिछनी शुरू हो गई है. ऐसे में भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस अपने-अपने गठबंधन को मजबूत करने में जुट गई हैं. इस क्रम में INDIA ( इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इनक्लूसिव एलायंस ) की कल यानी 31 अगस्त को मुंबई में एक बड़ी बैठक होने जा रही है. बुधवार और गुरुवार को होने वाली इस दो दिवसीय बैठक में कांग्रेस समेत सभी 26 दलों को नेता हिस्सा लेंगे. माना जा रहा है कि इस बैठक में गठबंधन के संयोजक के नाम और सीट शेयरिंग के फार्मुले पर मुहर लग जाएगी. इसके साथ ही बैठक में लोकसभा चुनाव को लेकर भी रणनीति बनाई जाएगी. आपको बता दें कि इससे पहले पटना और बेंगलुरू में INDIA की दो बैठकें हो चुकी हैं. 

Advertisment

मुंबई में होने वाली INDIA की बैठक की 10 मुख्य बातें-

  1. बैठक मुंबई के मुंबई के लग्जरी होटलों में से एक ग्रांड हयात में होगी. पिछली बैठक पटना व बेंगलुरु में हुई थी. 
  2. आरजेडी चीफ लालू प्रसाद यादव और उनका बेटा तेजस्वी यादव मीटिंग में हिस्सा लेने पहले ही मुंबई पहुंच गए हैं.
  3. विपक्षी दलों की यह बैठक संसद में बीजेपी नीत एनडीए सरकार के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव हारने के बाद हो रही हैय
  4. विपक्षी दलों की इस बैठक में राज्यों में सीट शेयर का फार्मुला तय करना इस समय का सबसे बड़ा एजेंडा है. 
  5. मुंबई में होने जा रही विपक्षी दलों की इस बैठक में INDIA का लोगों भी लॉन्च किया जा सकता है.
  6. इस बैठक के दौरान INDIA में कुछ अन्य पार्टियों के शामिल करने के मुद्दे पर भी चर्चा हो सकती है.
  7. बैठक में प्रधानमंत्री फेस के लिए कोई चर्चा नहीं होगी. इस क्रम में कांग्रेस नेता पीएल पुनिया पहले ही कह चुके हैं कि पीएम पद का चुनाव गठबंधन की जीत के बाद तय किया जाएगा. चुनाव में जीत दर्ज कराने वाले सांसद प्रधानमंत्री का चुनाव करेंगे.
  8.  राहुल गांधी के दोबारा सांसद बनने पर मुंबई कांग्रेस उनका अभिनंदन करेगी.
  9.  जहां तक महाराष्ट्र का सवाल है कांग्रेस स्टेट चीफ नाना पटोले ने कहा है कि सीट शेयरिंग के लिए कोई प्रतियोगिता नहीं है. 
  10.  गठबंधन के संयोजक के लिए अरविंद केजरीवाल, नीतीश कुमार और ममता बनर्जी के नाम आगे चल रहे हैं.

Source : News Nation Bureau

लोकसभा चुनाव 2024 INDIA Loksabha Elections 2024 Indian National Developmental Inclusive Alliance Lok Sabha Election 2024 INDIA alliance Mumbai meeting
Advertisment
Advertisment