भारत की ट्रंप को दो टूक, पहले अपनी जरूरतें होंगी पूरी तब दवा देने पर होगा विचार

भारत ने ट्रंप के बयान (Trump threat to india) के बाद उठे विवाद पर कहा कि यह किसी भी सरकार का दायित्व होता है कि पहले वह सुनिश्चित करे कि उसके अपने लोगों के पास दवा (hydroxychloroquine) या इलाज के हर जरूरी संसाधन उपलब्ध हों.

author-image
Kuldeep Singh
New Update
Donald Trump

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

डोनाल्ड ट्रंप के बयान के बाद भारत ने अमेरिका को करारा जबाव दिया है. ट्रंप ने कहा था कि अगर भारत ने हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन (hydroxychloroquine) पर से प्रतिबंध नहीं हटाया तो अमेरिका भी जवाबी कार्रवाई कर सकता है. इसके बाद विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने साफ कहा कि किसी भी सरकार का दायित्व है कि वह पहले अपने नागरिकों के बारे में सोचे. भारत की जरूरतें पूरी होने के बाद ही किसी अन्य देश को दवा देने पर विचार किया जाएगा.

यह भी पढ़ेंः LOCKDOWN से ऐसे बाहर निकलेगा देश, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लेंगे आखिरी फैसला

कुछ दवाओं से हटे प्रतिबंध
भारत ने सोमवार को 14 दवाओं से प्रतिबंध हटा लिया. इन दवाओं के प्रतिबंध हटाने से पहले यह सुनिश्चित किया गया कि देश में इसकी कोई कमी तो नहीं है. जहां तक पैरासिटामोल और हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन की बात है वह लाइसेंस कैटेगरी में रहेगी और उसकी मांग पर लगातार नजर रखी जाएगी. लेकिन अगर मांग के अनुरूप आपूर्ति रही तो फिर कुछ हद तक निर्यात की अनुमति दी जा सकती है.

मानवीय आधार पर दवा भेजी जाएंगी
हालांकि भारत ने यह भी साफ कर दिया कि इस बीमारी का मुकाबला सभी देशों को एकजुट होकर मुकाबला करना है. भारत उन देशों को मानवीय आधार पर दवा का निर्यात करेगा जो कोरोना से सबसे अधिक संक्रमित हैं. जिन देशों को दवा की जरूरत हैं भारत मानवीय आधार पर उन देशों को दवा का निर्यात करेगा.

यह भी पढ़ेंः महाराष्ट्र: लॉकडाउन के दौरान एक दिन में 3 लाख से ज्यादा का जुर्माना वसूला गया, 46 के खिलाफ FIR

राहुल गांधी ने की अमेरिका को जबाव देने की मांग
इससे पहले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्रंप की चेतावनी के बाद ट्वीट करते हुए कहा कि ‘मित्रों’ में प्रतिशोध की भावना? भारत को सभी देशों की सहायता के लिए तैयार रहना चाहिए लेकिन सबसे पहले जान बचाने की सभी दवाइयाँ और उपकरण अपने देश के कोने-कोने तक पहुँचना अनिवार्य है.  

Source : News State

America Donald Trump Donald Trump Tweet
Advertisment
Advertisment
Advertisment