यात्रियों से भरे दिल्ली-मुम्बई इंडिगो फ्लाइट खिड़की के कांच टूटने के कारण मामूली रूप से दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इंडिगो के प्रवक्ता ने कहा कि यह दुर्घटना स्पाइसजेट प्लेन में हुए जेट ब्लास्ट के कारण हुई।
प्रवक्ता ने कहा कि यह दुर्घटना कल शाम में जेट ब्लास्ट के प्रभाव से एयरक्राफ्ट के दाईं (सामने से) खिड़की के टूटने के कारण हुई थी। दुर्घटना में पांच लोगों को मामूली चोटें भी आई, उन्हें एयरपोर्ट क्लिनिक ले जाया गया था।
डीजीसीए ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं।
और पढ़ें: कश्मीर के पत्थरबाजों से निपटने के लिए तैयार हुआ कन्नौज का 'बदबू बम'
इंडिगो कोच नंबर-34 कल शाम 4 बजकर 50 मिनट पर फ्लाइट 6E-253 यात्रियों को लेकर दिल्ली-मुम्बई रूट पर उड़ान के लिए खंड 17 पर पार्क की गई। ठीक उसी समय पार्किंग में खड़े स्पाइसजेट के विमान SG-253 एयरक्राफ्ट ने टर्न ले लिया।
इंडिगो ने एक बयान में कहा कि एयरक्राफ्ट में हुए ब्लास्ट से कोच के सामने के दाईं तरफ का कांच टूट गया।
स्पाइसजेट ने अपने बयान में कहा, 'हमनें रेगुलेटर को सूचित कर दिया है। किसी एयरक्राफ्ट के खिड़की कांच का नुकसान नहीं हुआ था।'
और पढ़ें: पाकिस्तान ने फिर तोड़ा सीजफायर, पत्नी के साथ सेना के जवान की मौत
Source : News Nation Bureau