यूएई से आ रहे इंडिगो के विमान की पाकिस्तान में इमरजेंसी लैंडिंग, बीमार यात्री की मौत

संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के शहर शारजाह से उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजधानी लखनऊ के लिए आ रही इंडिगो के विमान (IndiGo flight) की पाकिस्तान में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
IndiGo flight

इंडिगो के विमान की पाकिस्तान में इमरजेंसी लैंडिंग, बीमार यात्री की मौत( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के शहर शारजाह से उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजधानी लखनऊ के लिए आ रही इंडिगो के विमान (IndiGo flight) की पाकिस्तान में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है. मेडिकल इमरजेंसी (Medical emergency) की वजह से इंडिगो के विमान को कराची एयरपोर्ट (Karachi Airport) पर उतारा गया. हालांकि हालांकि दुर्भाग्य की बात यह है कि इस विमान (flight) में यात्रा कर रहे बीमार यात्री की जान को फिर भी नहीं बचाया जा सका. इंडिगो (IndiGo) ने इस यात्री की मौत होने पर गहरी संवेदना प्रकट की है. 

यह भी पढ़ें : एमपी के खंडवा से बीजेपी सांसद नंद कुमार सिंह चौहान का निधन, CM शिवराज ने जताया शोक

दरअसल, इंडिगो (IndiGo) की फ्लाइट में सफर कर रहे एक बीमार यात्री की तबीयत ज्यादा खराब हो गई है. जिसके बाद बीच रास्ते में मेडिकल इमरजेंसी (Medical emergency) की वजह से शारजाह से लखनऊ आने वाली इंडिगो फ्लाइट-6E 1412 को कराची (Karachi) के लिए डाइवर्ट किया गया. हालांकि इस दौरान यात्री की हो गई. एयरपोर्ट मेडिकल टीम ने यात्री के मौत होने की पुष्टि की.

यह भी पढ़ें : दिखें ये लक्षण तो समझ लें, आपको हो सकता है ब्लैडर कैंसर, ऐसे रखें खुद का ख्याल 

इस घटना पर इंडिगो ने प्रेस रिलीज जारी कर दुख जताया है. इंडिगो ने कहा, 'मेडिकल इमरजेंसी के कारण शारजाह से लखनऊ तक इंडिगो की उड़ान 6E 1412 को कराची की ओर मोड़ दिया गया. दुर्भाग्य से यात्री को बचाया नहीं जा सका और हवाईअड्डे की मेडिकल टीम के आने पर उसे मृत घोषित कर दिया गया. हम इस खबर से बहुत दुखी हैं और उसकी संवेदनाएं परिवार के साथ हैं.'

और भी पढ़ें :

पाकिस्तान में मरियम नवाज को दिखाया 'हिंदू देवी', इमरान खान के सांसद को मांगनी पड़ी माफी

भारत को नसीहत दे रहे पाकिस्तान को काली करतूतों पर कड़ी फटकार 

Myanmar में लोकतंत्र समर्थक प्रदर्शनकारियों पर फायरिंग, 18 मरे, दर्जनों घायल

चीन में अमेरिकी राजनयिकों के एनल स्‍वाब लेने पर बवाल, ड्रैगन ने दी सफाई

HIGHLIGHTS

  • इंडिगो के विमान की पाकिस्तान में इमरजेंसी लैंडिंग
  • यूएई के शारजाह से यूपी के लखनई आ रही थी फ्लाइट
  • यात्री की तबीयत बिगड़ने पर विमान की इमरजेंसी लैंडिंग
  • कराची एयरपोर्ट पर उतारा गया, नहीं बची यात्री की जान

Source : News Nation Bureau

Lucknow पाकिस्तान IndiGo flight UAE Karachi इंडिगो फ्लाइट Medical emergency
Advertisment
Advertisment
Advertisment