Advertisment

पटनाः इंडिगो फ्लाइट में धुंआ निकलने से एयरपोर्ट पर मची अफरा तफरी

पटना से दिल्ली जाने वाली एक इंडिगो फ्लाइट के केबिन में धुआं निकलने की खबर सामने आई है। इंडिगो फ्लाइट 6E-508 में अचानक धुआं निकलने लगा।

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
पटनाः इंडिगो फ्लाइट में धुंआ निकलने से एयरपोर्ट पर मची अफरा तफरी

इंडिगो फ्लाइट ( फाइल फोटो)

Advertisment

पटना से दिल्ली जाने वाली एक इंडिगो फ्लाइट के केबिन में धुआं निकलने की खबर सामने आई है। इंडिगो फ्लाइट 6E-508 में अचानक धुआं निकलने लगा। धुआं निकलने से एयरपोर्ट पर अफरा तफरी मच गयी।

केबिन से धुआं निकलता देख विमान के कैप्टन ने ऐहतियात बरतते हुए सभी यात्रियों को 60 सेकेंड में विमान से बाहर निकाल दिया।

और पढ़ेंः के के वेणुगोपाल बने नए अटार्नी जनरल, लेंगे मुकुल रोहतगी की जगह

गमीयत यह रही कि विमान का टायर नहीं फटा और नहीं इंजन में कोई आग लगी। इस मामले की सूचना तत्काल डीजीसीए को दी गई। इस संबंध में आंतरिक जांच के आदेश दिए गए हैं। विमान में 174 यात्री सवार थे। सभी यात्री सुरक्षित हैं।

खबर के मुताबिक जब विमान पटना पहुंचा था तो उसमें किसी भी तरह की कोई तकनीकी समस्या नहीं थी। इंडिगो में, यात्रियों, क्रू मेंबर और एयरक्राफ्ट की सुरक्षा पहली प्राथमिकता है। इससे कोई समझौता नहीं किया जा सकता।

Source : News Nation Bureau

IndiGo flight patna to delhi Smoke cabin crew
Advertisment
Advertisment