Video: इंडिगो स्टाफ ने की यात्री से मारपीट, कंपनी ने मांगी माफी

इंडिगो स्टाफ द्वारा दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक यात्री से मारपीट का मामला सामने आया है। दरअसल एक वीडियो सामना आया है जिसमें इंडिगो स्टाफ एक यात्री के साथ हाथापाई करते हुए दिख रहे हैं।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
Video: इंडिगो स्टाफ ने की यात्री से मारपीट, कंपनी ने मांगी माफी
Advertisment

दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर इंडिगो एयरलाइंस के कर्मचारी के एक यात्री के साथ बदसलूकी और मारपीट किए जाने का मामला सामने आने के बाद विमानन कंपनी ने माफी मांगते हुए कर्मचारी को बर्खास्त कर दिया है।

सामने आए वीडियो में इंडिगो स्टाफ यात्री पर गाली-गलौच करने का आरोप लगाते हुए उसके साथ मारपीट करने लगता है।

इंडिगो के कर्मचारी को यह कहते हुए सुना जा सकता है, 'आप गाली कैसे दे रहे हैं अपनी उम्र को देखिए।' इसके जवाब में यात्री कह रहा है, 'तुम अपना काम ठीक से नहीं कर रहे हो।'

इसके बाद जैसे ही यात्री बस में सवार होने लगा, तभी एक इंडिगो स्टाफ ने उन्हें पीछे से पकड़ लिया और फिर उन्हें जमीन पर गिराकर हाथापाई शुरू कर दी। इस दौरान जमीन पर गिरा यात्री बार-बार उससे दूर हटने के लिए कह रहा है।

आरक्षण के समर्थन में मोहन भागवत का बयान, कहा- विषमता दूर होने तक मिले लाभ

यात्री को यह कहते हुए सुना जा सकता है, 'तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई मुझे धक्का दने की।' मगर इंडिगो का स्टाफ यात्री के साथ मारपीट करता रहा।

इस पूरे मामले पर इंडिगो ने बयान जारी कर कहा, 'मारपीट करने वाले स्टाफ को नौकरी से निकाल दिया गया है और इस मामले की जांच के लिए एक समिति बनाई गई है।' 

पंजाब: RSS कार्यकर्ता के बाद हिंदू संगठन नेता की हुई हत्या

वहीं नागरिक उड्डयन मंत्री अशोक गणपति राजू ने मामले का संज्ञान लेते हुए कहा, 'इस मामले पर डीजीसीए से रिपोर्ट की मांगी गई है किसी भी तरह की हिंसा आपराधिक मामला है'

HIGHLIGHTS

  • इंडिगो स्टाफ के साथ मारपीट के मामले विमानन कंपनी ने मांगी माफी
  • इंडिगो ने यात्री के साथ मारपीट करने वाले कर्मचारी को नौकरी से बहार निकाल दिया है

Source : News Nation Bureau

delhi IGI एयरपोर्ट IndiGo IndiGo staff
Advertisment
Advertisment
Advertisment