मध्यप्रदेश के इंदौर में एक मां और बेटी गोभी के साथ सांप का बच्चा भी पकाकर खा गई। जिसके बाद उनकी तबियत बिगड़ने लगी। उन्हें तुरंत हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है।
दोनों को इंदौर के एमवाय हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। मामला शुक्रवार रात का है, जब इन दोनों को भर्ती किया गया था। हॉस्पिटल के डॉक्टर ने बताया कि महिला अफजान इमाम (35) और उसकी बेटी आमना (15) ने शुक्रवार रात ही घर में गोभी की सब्जी बनाई थी।
उन्होंने जब गोभी की सब्जी खाई तो देखा कि सांप के बच्चे के कटे हुए टुकड़े सब्जी में डले हुए हैं। जब दोनों को ये अहसास हुआ तब तक वे कुछ सब्जी खा चुकी थीं। इसके बाद अचानक इन दोनों को उल्टी होना शुरू हो गई।
और पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अमित शाह का आश्वासन
डॉक्टर ने बताया कि मेडिकल जांच में कुछ टोक्सिन्स इनके शरीर में पाए गए हैं। हालांकि डॉक्टर के अनुसार फिलहाल दोनों के स्वास्थ्य में अभी सुधार है लेकिन इनकी लगातार जांच की जा रही है ताकि जहर की कोई भी मात्रा इनके शरीर के किसी अंग में न रह जाए।
दरअसल बारिश के मौसम में खेतों में लगी सब्जियों में सांप के छोटे बच्चे घुस जाते हैं। इसलिए डॉक्टरर्स भी हरी सब्जियों के सेवन को बारिश के मौसम में कम खाने की और खाने से पहले बेहतर तरीके से साफ करने लेने की सलाह देते हैं।
और पढ़ें: नीतीश कैबिनेट में जगह न मिलने से नाराज हुए मांझी, कहा- कमजोर को सताया गया
Source : News Nation Bureau