शीना बोरा मर्डर केस की मुख्य आरोपी और पूर्व आईएनएक्स मीडिया प्रमुख इंद्राणी मुखर्जी के मस्तिष्क का शनिवार को मुंबई के जेजे अस्पताल में एमआरआई स्कैन व अन्य जांच करवाया गया।
एक शीर्ष अधिकारी ने शनिवार को बताया कि कथित तौर पर ड्रग की एक अत्यधिक खुराक लेने के कारण उन्हें जे जे अस्पताल ले जाया गया था, जहां उनकी जांच करवाई गई है।
इंद्राणी मुखर्जी को भायखला जेल से शुक्रवार रात 11 बजे अस्पताल लाया गया था।
जेजे अस्पताल के डीन सुधीर डी ननंदकर ने कहा, 'इंद्राणी को बेहोशी की हालत में शुक्रवार रात को यहां लाया गया था। सभी तरह की जांच की चुकी है। प्राथमिक जांच में ड्रग्स के ओवरडोज को पाया गया। हम रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं।'
इससे पहले दिन में डी ननंदकर ने कहा था, 'हम कई जांच करवा रहे हैं। अभी उनके मस्तिष्क की एमआरआई हुई और रिपोर्ट आने का इंतजार है। इससे हमें यह सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी कि क्या उन्होंने ड्रग की अधिक खुराक ले ली थी।'
इंद्राणी अपनी 24 साल की बेटी शीना बोरा के 2012 में लापता होने और बाद में उसकी हत्या का खुलासा होने के मामले में मुख्य आरोपी है और वह अगस्त 2015 से हिरासत में हैं।
इससे पहले 2015 में भी इंद्राणी को ड्रग की खुराक ज्यादा लेने के कारण आपात स्थिति में अस्पताल में भर्ती करवाया गया था और करीब एक सप्ताह तक उनका इलाज चला था।
और पढ़ें: MP पुलिस का बड़ा खुलासा, भिंड और मुरैना में पैसा देकर भड़काई गई हिंसा
Source : News Nation Bureau