केंद्रीय पर्यावरण और सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बुधवारो को जानकारी देते हुए कहा कि आज भारत ने बांग्लादेश के साथ एक समझौता किया है. इसके तहत देश के डीडी इंडिया टीवी चैनल को बांग्लादेश में भी प्रसारित किया जाएगा. उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि बदले में, भारत में बांग्लादेश का आधिकारिक चैनल दिखाया जाएगा.
यह भी पढ़ें- नवीन पटनायक ने सरकार के 'एक राष्ट्र, एक चुनाव' की पहल का किया समर्थन, कही यह बात
साथ ही केंद्रीय मंत्री कहा कि हमने दक्षिण कोरिया के साथ भी समझौता किया है. उन्होंने कहा, दक्षिण कोरिया में भारत के डीडी इंडिया चैनल को अपने यहां प्रसारित करेगा तो वहीं भारत कोरियाई चैनल KBS को दिखाएगा. प्रकाश जावड़ेकर ने कहा, पड़ोसी देशों के साथ यह आपसी सहयोग बहुत महत्वपूर्ण है.
Source : News Nation Bureau