Advertisment

इंडियन एयरफोर्स ने चीन बॉर्डर के पास उतारा अपना परिवहन विमान AN-32

पूर्वी वायु कमांडर एयर मार्शल आरडी माथुर और पूर्वी सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान ने एन 32 को चीनी सीमा के पास उतारा

author-image
Aditi Sharma
एडिट
New Update
इंडियन एयरफोर्स ने चीन बॉर्डर के पास उतारा अपना परिवहन विमान AN-32

फोटो- ANI

Advertisment

भारतीय वायुसेना ने अपने परिवहन विमान एन-32 को बुधवार को अरुणाचल प्रदेश के विजयनगर के एडवांस लैंडिंग ग्राउंड (ALG) में उतारा. ये जगह चीन बॉर्डर से सटी हुई है. जानकारी के मुताबिक यह चीन की सीमा के साथ सैन्य बुनियादी ढांचे को बढ़ावा देने के लिए राज्य में सक्रिय आठ एएलजी में से एक है. 

बताया जा रहा है कि पूर्वी वायु कमांडर एयर मार्शल आरडी माथुर और पूर्वी सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान ने एन 32 को चीनी सीमा के पास उतारा.

इससे पहले चीनी सीमा से सटे मेचुका एडवांस्ड लैंडिंग ग्राउंड में उतरते समय दुर्घटना ग्रस्त हो गया था एन-32

बता दें, इसी साल जून में वायुसेना का एन-32 विमान अरुणाचल प्रदेश के जंगलों में लापता हो गया था जिसे काफी दिनों की मशक्कत के बाद ढूंढा गया. ऐसे में भारतीय वायुसेना ने इस साल तीन जून को अरुणाचल प्रदेश में लापता हुए परिवहन विमान एएन-32 का पता लगाने में मदद करने वाले दस लोगों को पांच लाख रुपये का नकद इनाम दिया. रूस निर्मित इस विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से इसमें सवार सभी 13 लोगों की मौत हो गई थी.

यह भी पढ़ें: भगवान बन गए दिव्यांग, बड़बोले मंत्री जी ने और क्या-क्या कहा जानिए

ईस्टर्न एयर कमांड के एयर मार्शल आर.डी. माथुर 17 सितंबर को अरुणाचल प्रदेश में आयोजित हुए एक समारोह के दौरान लोगों को पुरस्कृत किया. रक्षा प्रवक्ता विंग कमांडर रत्नाकर सिंह ने कहा, 'ये वे लोग हैं जो प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से उन खोज अभियानों में शामिल थे, जिनके कारण जून में लापता हुए एएन-32 विमान का पता चल पाया था,' वायुसेना ने अलग-अलग क्षेत्रों से संबंध रखने वाले 10 लोगों को सम्मानित किया, जिनमें उपायुक्त से लेकर पर्वतारोही और ग्रामीण भी शामिल थे.

यह भी पढ़ें: सेब खरीदने में ठगे गए खाद्य मंत्री राम विलास पासवान, जानें फिर दुकानदार के साथ क्या हुआ

रूस में निर्मित एएफ-32 परिवहन विमान ने तीन जून को 12:27 बजे असम के जोरहाट से उड़ान भरी थी. इस विमान को चीन की सीमा से सटे अरुणाचल प्रदेश के शि-योमी जिला स्थित मेचुका एडवांस्ड लैंडिंग ग्राउंड पर उतरना था. मगर विमान का ग्राउंड स्टाफ से दोपहर 1:30 बजे संपर्क टूट गया. दुर्घटनाग्रस्त होने के दो सप्ताह से भी अधिक समय के बाद लापता एएन-32 विमान का मलबा लिपो इलाके में पाया गया था.

Indian Airforce China border AN-32
Advertisment
Advertisment