Advertisment

स्कॉर्पीन श्रेणी की आईएनएस वेला पनडुब्बी लांच, बढ़ेगी भारतीय नौसेना की ताकत

बरसों के लंबे इंतजार के बाद नौसेना को स्कॉर्पिन सीरीज की पहली पनडुब्बी आईएनएस कलवरी पिछले साल दिसंबर में नौसेना में शामिल हुई थी.

author-image
Nihar Saxena
एडिट
New Update
स्कॉर्पीन श्रेणी की आईएनएस वेला पनडुब्बी लांच, बढ़ेगी भारतीय नौसेना की ताकत

भारतीय नौसेना की ताकत बढ़ाएगी आईएनएस वेला

Advertisment

भारतीय नौसेना ने लंबे इंतजार के बाद सोमवार को स्कॉर्पीन श्रेणी की आईएनएस वेला को लांच कर दिया. आईएनएस वेला 6 स्कॉर्पीन पनडुब्बियों में से चौथी है. स्कॉर्पीन पनडुब्बियों का प्रोजेक्ट मुंबई स्थित मझगांव डॉक शिप बिल्डर्स लिमिटेड और फ्रांस की कंपनी नवल ग्रुप के सहयोग से चलाया जा रहा है. अब इस श्रंखला की दो पनडुब्बियां ही बची हैं आईएनएस वागशीर और आईएनएस वागीर, जो निर्माण की प्रक्रिया में हैं.

पिछले साल दिसंबर में शामिल हुई स्कॉर्पिन सीरीज की पहली पनडुब्बी
गौरतलब है कि बरसों के लंबे इंतजार के बाद नौसेना को स्कॉर्पिन सीरीज की पहली पनडुब्बी आईएनएस कलवरी पिछले साल दिसंबर में नौसेना में शामिल हुई थी. आईएनएस खंडेरी और आईएनएस करंज के अगले महीने नौसेना में शामिल होने की खबर है. स्कॉर्पिन सीरीज की बची हुई दो पनडुब्बियां आईएनएस वागीर और आईएनएस वागशीर भी निर्माण की अडवांस्ड प्रक्रिया में हैं.

यह भी पढ़ेंः Lok Sabha Election 2019: मायावती के पैर छूने पर डिंपल यादव ने क्या कहा, जानें

नौसेना का आधुनिकीकरण वक्त की जरूरत
चीन की सैन्य ताकत को देखते हुए भारतीय नौसेना के आधुनिकीकरण की मांग लगातार रक्षा विशेषज्ञ कर रहे हैं. दक्षिण चीन समुद्र में चीन के जहाजों की बढ़ती गतिविधियों के बाद अब हिंद महासागर में भी चीन लगातार अपना दखल बढ़ा रहा है. पिछले सप्ताह प्रकाशित पेंटागन की रिपोर्ट के अनुसार, चीन की सेना ने ने 4 न्यूक्लियर पावर बलिस्टिक मिसाइल सबमरीन, 6 न्यूक्लियर पावर अटैक सबमरीन और 50 शक्तिशाली मारक क्षमतावाली पनडुब्बियों को अपने नौसैनिक बेड़े में शामिल किया है.

यह भी पढ़ेंः पश्चिम बंगाल में वोटिंग के दौरान फिर हुई हिंसा, बैरकपुर में बमबाजी, बीजेपी प्रत्‍याशी घायल

परियोजना में होता गया विलंब
2005 में तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के कार्यकाल में रक्षा मंत्रालय ने फ्रांस की कंपनी डीसीएनएस से 23,652 करोड़ रुपये के समझौते पर साइन किए थे. इस परियोजना की पहली पनडुब्बी 2012 में राष्ट्र के सुपुर्द कर दी जानी चाहिए थी, लेकिन प्रॉजेक्ट काफी लेट हो गया. आईएनएस खंडेरी और आईएनएस करंज के अगले महीने नौसेना में शामिल होने की खबर है.

HIGHLIGHTS

  • आईएनएस खंडेरी और आईएनएस करंज अगले महीने नौसेना में शामिल होगी
  • इस परियोजना की पहली पनडुब्बी 2012 में राष्ट्र के सुपुर्द होनी चाहिए थी
  • स्कॉर्पिन सीरीज की शेष दो पनडुब्बियां आईएनएस वागीर और आईएनएस वागशीर निर्माण की प्रक्रिया में

Source : News Nation Bureau

Indian Navy Launch Project 75 Scorpene submarine INS Vela Stealth Mazagaon Dock
Advertisment
Advertisment