जम्मू-कश्मीर पर भारत पाकिस्तान के बीच जारी तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है. इस बीच पाकिस्तान की नापाक हरकतों का जवाब देन के लिए भारतीय सेना अब भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर इंटीग्रेटेड बैटल ग्रुप (IBG) तैनात करने की तैयारी में है. जानकारी के मुताबिक ये इंटीग्रेटेड बैटल ग्रुप 3323 किलोमीटर लंबा होगा जो इस साल के अंत तक पाकिस्तान बॉर्डर पर तैनात किया जाएगा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बिपिन रावत ने कहा है कि भारतीय सेना कुल 11 से 13 इंटीग्रेटेड बैटल ग्रुप बनाएगी जिन्हें पश्चिमी और पूर्वी सीमाओं की सुरक्षा के लिए तैनात किया जाएगा.
यह भी पढें: प्रधानमंत्री मोदी ने कश्मीर से 370 हटाकर 72 साल की व्यथा 72 घंटे में खत्म कर दी
क्या है इंडिग्रेटेड बैटल ग्रुप?
इंडिग्रेटेड बैटल ग्रुप सेना का सबसे बड़ा पुनर्गठन है जो पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए बनाया गया है. इसमें तोप, टैंक, वायु रक्षा एवं साजो-सामान शामिल होंगे. बता दें, इंटीग्रेटेड बैटल ग्रुप को बनाने के लिए IX कॉर्प्स के पूनर्गठन को मंजूरी दे दी गई है दिससे IBG को पश्चिमी सीमा पर तैनात किया जा सके. IX कॉर्प्स का गठन 2009 में हुआ था जो सेना की सबसे युवा वाहिनी में से एक है. यह चंडीमंदिर, हरियाणा स्थित पश्चिमी सेना कमान का हिस्सा है.
यह भी पढें: अयोध्या राम मंदिर मामले में सुप्रीम कोर्ट में आज से मुस्लिम पक्ष की रखी जाएंगी दलीलें
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इंटीग्रेटेड बैटल ग्रुप औसतन छोटा होगा और लड़ाई के लिए आवश्यक सभी हथियार और सैनिकों से लैस होगा. आईबीजी में 20,000 से 25, 000 जवान शामिल होंगे. इसकी हर ब्रिगेड में 6-8 बटालियन होंगे हालांकि ये इस चीज पर निर्भर करेगा कि ये ब्रिगेड कहां और किस काम के लिए तैनात है.
खबरों के मुताबिक आईबीजी छोटे और अधिक लचीले होंगे, जिससे जरुरत पड़ने पर वह तेजी से एक्शन ले सकें. मेजर जनरल रैंक के एक अधिकारी को प्रत्येक IBG की कमान सौंपी जाएगी.