प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ लंदन में कश्मीर के कुछ आतंकियों ने हत्या की साजिश रची है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कश्मीर के कई आतंकियों को लखनऊ की ओर भेजा गया है। खुफिया इनपुट के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस ने सभी जिला अधिकारियों और पुलिस अधिक्षकों (एसपी) को अलर्ट किया है।
जिले की पुलिस को किराए के मकानों, होटल, गेस्ट हाउस जैसे संभावित जगहों की तलाशी करने के भी निर्देश दिए गए हैं।
खुफिया विभाग के मुताबिक, 'मार्च के आखिरी सप्ताह में आतंकियों, स्लीपर सेल का दस्ता कश्मीर से लखनऊ रवाना हुआ था। अप्रैल में इनके दिल्ली और उत्तर प्रदेश में घुसने की सूचना है।' अलर्ट के बाद वीआइपी मूवमेंट और कार्यक्रमों पर सतर्कता बढ़ा दी गई है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आतंकी संगठनों के निशाने पर आने का मामला पहले भी सामने आ चुका है। हाल ही में लखनऊ और कानपुर में पकड़े गए आतंकियों से पूछताछ में भी यह बात सामने आई थी।
और पढ़ें: योगी सरकार ने अखिलेश की स्मार्टफोन स्कीम को किया रद्द, जानें देर रात और कौन से फैसले लिये गये
आईपीएल 10 से जुड़ी हर बड़ी खबर के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau