Advertisment

दिल्ली: पुलिस ने करोड़ों रूपये के ड्रग रैकेट का किया पर्दाफाश, तीन गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस ने अंतर्राष्ट्रीय ड्रग्स गिरोह का पर्दाफाश करते हुए राजधानी के साकेत इलाके से तीन विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है।

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
दिल्ली: पुलिस ने करोड़ों रूपये के ड्रग रैकेट का किया पर्दाफाश, तीन गिरफ्तार

प्रतीकात्मक चित्र

Advertisment

दिल्ली पुलिस ने अंतर्राष्ट्रीय ड्रग्स गिरोह का पर्दाफाश करते हुए राजधानी के साकेत इलाके से तीन विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शनिवार को कहा कि आरोपियों के पास से 25 करोड़ रुपये के ड्रग्स जब्त किए गए हैं। आरोपियों की पहचान इस्मातुल्ला (40) निवासी अफगानिस्तान, खलील उल्लाह (22), विक्टर ओसोनड्डू (37) निवासी नाइजीरिया के रूप में हुई है।  पुलिस उपायुक्त पीएस कुशवाहा ने कहा कि गिरफ्तार आरोपी अंतर्राष्ट्रीय गिरोह के मुख्य सदस्य हैं। उन्होंने कहा कि इन तीनों को मंगलवार रात करीब एक बजकर 15 मिनट पर साकेत से उस समय गिरफ्तार किया गया जब इस्मातुल्ला और खलीलउल्लाह ओसोनड्डू को ये ड्रग्स देने आए थे। 

उन्होंने कहा, 'हेरोइन के अलावा ओसोनड्डू ने इस्मातुल्ला से 42000 अमेरिकी डॉलर भी लिए थे, जिसे जब्त कर लिया गया है और भारतीय दंड संहिता के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।'

कुशवाहा ने बताया कि ये लोग करीब तीन साल से यहां ड्रग्स की सप्लाई कर रहे थे और पिछले दो साल में करीब 100 किलो ड्रग्स बेच चुके हैं। उन्होंने कहा, 'ये लोग 30 अगस्त को करीब 15 किलो हेरोइन लेकर आए थे, जिसमें से पांच किलो ओसोनड्डू को सप्लाई कर चुके हैं। ओसोनड्डू छह महीने के वीजा पर 2014 में भारत आया था और वीजा की तारीख समाप्त होने के बाद भी यहां रुका हुआ था।'

Source : IANS

heroin International Drug Racket
Advertisment
Advertisment
Advertisment