अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवसः उपराष्ट्रपति ने की एक साथ 22 भाषाओं में बात

नायडू ने यह भी कहा कि उच्च विद्यालय स्तर तक की पढ़ाई का माध्यम अनिवार्य रूप से स्थानीय भाषा को बनाया जाना चाहिए.

author-image
Nihar Saxena
New Update
अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवसः उपराष्ट्रपति ने की एक साथ 22 भाषाओं में बात

उपराष्ट्रपति वेकैंया नायडू ने की स्थानीय भाषाओं की वकालत.( Photo Credit : न्यूज स्टेट)

Advertisment

दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान गुरुवार को उपराष्ट्रपति (Vice President) एम. वेंकैया नायडू (M Vankaiah Naidu) ने एक साथ 22 भाषाओं में बात की. नायडू ने 22 अलग-अलग भाषाओं में यह अनूठा वार्तालाप विभिन्न स्कूलों के छात्रों (Students) के साथ किया. 22 अलग-अलग भाषाओं (Languages) में वातार्लाप करने का मकसद भारतीय भाषाओं (Indian Languages) के संरक्षण और संवर्धन के महत्व को उजागर करना था. इस अवसर पर उन्होंने नागरिकों से मातृभाषा को प्रोत्साहित करने की शपथ लेने और अन्य भाषाओं को भी सीखने का आग्रह किया. मंत्रालय 21 फरवरी को देशभर में बड़े स्तर पर मातृभाषा दिवस (Mother Tongue Day) मनाने जा रहा है. इसी के तहत यह कार्यक्रम आयोजित किया गया.

यह भी पढ़ेंः भारत यात्रा पर जा रहा हूं, हो सकता है बेजोड़ व्यापार समझौता: डोनाल्‍ड ट्रंप

भारतीय भाषाओं के लिए चले राष्ट्रीय आंदोलन
उपराष्ट्रपति ने भारतीय भाषाओं को बड़े स्तर पर प्रोत्साहित करने के लिए राष्ट्रीय आंदोलन का आह्वान किया और कहा कि 'जब हम मातृभाषा का संरक्षण और संवर्धन करते हैं तो हम अपने भाषाई और सांस्कृतिक विविधता का भी संरक्षण और संवर्धन करते हैं.' भाषा को रोजगार से जोड़ने का आह्वान करते हुए उपराष्ट्रपति ने कहा कि सरकारी नौकरियों में एक निश्चित स्तर तक भर्ती के लिए भारतीय भाषाओं का ज्ञान अनिवार्य किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि समावेशी विकास के लिए मातृभाषा को उत्प्रेरक बनना चाहिए. उपराष्ट्रपति ने प्रशासन में स्थानीय भाषा का उपयोग करने की आवश्यकता पर बल दिया. नायडू ने यह भी कहा कि उच्च विद्यालय स्तर तक की पढ़ाई का माध्यम अनिवार्य रूप से स्थानीय भाषा को बनाया जाना चाहिए.

यह भी पढ़ेंः पीएम नरेंद्र मोदी-अमित शाह का नाम लेते हुए RSS ने BJP को दी ये बड़ी चेतावनी

अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस समारोह
मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने नई दिल्ली में अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस समारोह का आयोजन किया था. इस कार्यक्रम में उपराष्ट्रपति नायडू मुख्य अतिथि थे. केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल 'निशंक' इस अवसर पर सम्मानित अतिथि थे. संस्कृति एवं पर्यटन राज्यमंत्री प्रहलाद सिंह पटेल और मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री संजय धोत्रे भी इस कार्यक्रम में मौजूद रहे. कार्यक्रम के दौरान उपराष्ट्रपति नायडू भारतीय भाषाओं के संरक्षण और संवर्धन के महत्व को उजागर करते हुए 22 भाषाओं में बात की.

HIGHLIGHTS

  • 21 फरवरी को देशभर में बड़े स्तर पर मातृभाषा दिवस मनाया जा रहा है.
  • स्थानीय भाषाओं को प्रोत्साहन देने के लिए वेंकैया नायडू ने की 22 भाषाओं में बात.
  • सरकारी नौकरियों में एक स्तर तक भर्ती के लिए भारतीय भाषाओं का ज्ञान अनिवार्य हो.
regional languages Vice President Indian languages m venkaiah naidu International Mother Tongue Day
Advertisment
Advertisment
Advertisment