Advertisment

International Women's Day: राहुल गांधी बोले, महिलाओं के खिलाफ हिसा बिल्कुल बर्दाश्त नहीं

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि देश में महिलाओं के खिलाफ हिंसा बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जानी चाहिए.

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
International Women's Day: राहुल गांधी बोले, महिलाओं के खिलाफ हिसा बिल्कुल बर्दाश्त नहीं

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी

Advertisment

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि देश में महिलाओं के खिलाफ हिंसा बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में अगर कांग्रेस की सरकार आती है तो संसद में महिला आरक्षण विधेयक पारित किया जाएगा. अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर जेयपोरे शहर में महिलाओं के एक सम्मेलन को संबोधित करते हुए राहुल ने महिलाओं की 'प्रतिस्पर्धा की भावना' को सराहा और लोगों से सामानता के रास्ते में आने वाली बाधाओं को तोड़ने का आग्रह किया.

उन्होंने कहा, 'अपने स्थान के लिए संघर्ष करो और अपने को किसी से कम मत समझो.' उन्होंने कहा कि हर रोज करीब आठ महिलाओं के साथ दुष्कर्म हो रहा है, जबकि हर साल सिर्फ सात पीड़ितों को न्याय मिल रहा है. उन्होंने कहा, 'अगर ओडिशा में कांग्रेस की सरकार बनती है तो लड़कियों को मुफ्त में शिक्षा मिलेगी.' राहुल गांधी बाद में एक जनसभा को भी संबोधित करने वाले हैं.

राहुल गांधी ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस को लेकर भी ट्वीट किया था. उन्होने ट्वीट कर लिखा, 'अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिलाओं की साहसी, जुझारूपन की भावना को सलाम करता हूं. मैं यह भी चाहता हूं कि हम उन बाधाओं को खत्म करने के संकल्प को फिर दोहराएं जो स्वतंत्रता और समानता की तरफ बढ़ने में महिलाओं को लगातार हो रही हैं.' उन्होंने कहा कि ऐसे करने से हम उनके लिए एक बेहतर, उज्ज्वल, निडर दुनिया का मार्ग प्रशस्त करेंगे.

कांग्रेस मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला और पार्टी के कई अन्य नेताओं ने भी अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिलाओं को शुभकामनाएं दीं.

Source : IANS

congress rahul gandhi International Women Day
Advertisment
Advertisment