अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस: पीएम मोदी और राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने महिलाओं के जज़्बे को किया सलाम

पीएम मोदी ने भी अपने संदेश में नारी-शक्ति की अदम्य साहस, प्रतिबद्धता और समर्पण की सराहना की।

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस: पीएम मोदी और राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने महिलाओं के जज़्बे को किया सलाम

File photo- Getty Image

Advertisment

राष्‍ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने बुधवार को देश के विकास में महिलाओं के योगदान की सराहना की और लोगों से लैंगिक समानता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराने काी अपील की है।

राष्‍ट्रपति ने ट्विटर पर लिखा है, 'अंतरराष्‍ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर भारत और दुनिया के सभी हिस्सों में रहने वाली महिलाओं का हार्दिक अभिनंदन और शुभकामनाएं। भारतीय महिलाओं की विभिन्न पीढि़यों ने हमारे देश के विकास और प्रगति में अमूल्य योगदान दिया है।'

मुखर्जी ने कहा, आज के दिन मैं भारत के लोगों से आहवान करता हूं कि वे लैंगिक समानता और महिलाओं के वास्तविक सशक्तिकरण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराएं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अपने संदेश में नारी-शक्ति की अदम्य साहस, प्रतिबद्धता और समर्पण की सराहना की।

मोदी ने कहा कि जहां तक महिलाओं की बात है, केंद्र सरकार की विभिन्न पहलें आर्थिक सशक्तिकरण और सामाजिक समानता को सुगम बनाने की कोशिश करती हैं।

प्रधानमंत्री ने ट्विटर पर कहा, जहां तक नारी-शक्ति की बात है, भारत सरकार की विभिन्न पहलें आर्थिक सशक्तिकरण, आत्मनिर्भरता और सामाजिक समानता को सुगम बनाने की कोशिश करती हैं।

उन्होंने ट्विटर पर लिखा, अंतरराष्‍ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर अदम्य साहस, प्रतिबद्धता और समर्पण को सलाम करता हूं।

PM Narendra Modi international womens day Pranab Mukharjee
Advertisment
Advertisment
Advertisment