पीएम मोदी के नेतृत्व में देश तेजी से आगे बढ़ रहा है. मोदी के आत्मनिर्भर भारत अभियान को नई दिशा देने के लिए गांव से लेकर शहर तक लोग काम कर रहे हैं. कोई अपना बिजनेस शुरू कर रहा है तो कुछ लोग नया बिज़नेस सिखाने के लिए ट्रेनिंग दे रहे हैं. यूट्यूब के इस जमाने में कई बार नई जानकारी एक सर्च पर मिल जाती है. देश में इस समय कई सारे इन्फ्लूएंसर और लाइफ कोच ऐसे हैं जो बिज़नेस के बारे में अच्छी जानकारी लोगों के लिए मुफ़्त में उपलब्ध करा रहे हैं.
इस खबर को भी पढ़ें- अब NCR की तर्ज पर होगा यूपी का विकास, मुख्यमंत्री के निर्देश पर इन जिलों को किया गया शामिल
एआई का आने वाला है भविष्य
देश के युवाओं को बिजनेस में सफलता हासिल करने के लिए कई बातों का ध्यान रखना जरुरी होता है. इस विषय पर आगे आने वाले दस सालों में इंटरनेट और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की वजह से दुनिया बहुत ज्यादा बदल जायेगी. विवेक बिंद्रा के इवेंट में बोलते हुए उन्होंने आगे कहा कि अभी चलने वाला यूट्यूब और सोशल मीडिया अगले दस सालों में पूरी तरह से बदल जाएगा. तब न्यू एज सोशल मीडिया का ज़माना होगा और वही आने वाली जेनरेशन का भविष्य बनेगा.
मज़बूत इच्छाशक्ति है सफलता के लिए जरुरी
एक व्यक्ति जब वह बुरी आदतों का शिकार हो जाता है तब उसे बाहर आने के लिए एक मज़बूत साथ और सही लक्ष्य की ज़रूरत पड़ती है. एक वक्त था जब रणबीर अलहबदिया खुद शराब और ड्रग्स जैसी बुरी आदतों का शिकार थे, लेकिन अपनी इच्छाशक्ति के दम पर वो इस बुरी आदत से उबर आए. और अब वो सोशल मीडिया और कई स्टार्टअप्स के माध्यम से दूसरे लोगों को भी शराब और ड्रग्स जैसे आदतें छुड़ाने के लिए प्रयास कर रहे हैं.
आज रणबीर सक्सेसफुल यूट्यूबर होने के साथ साथ एक सफल एंटरप्रेन्योर की तरह भी खुद को साबित कर चुके हैं. उन्होंने कहा कि मशहूर यूट्यूबर विवेक बिंद्रा के एंटरप्रेन्योर्स के लॉन्च पैड के इवेंट पर चर्चा में बताया कि लोगों को हमेशा अपने लक्ष्य पर फ़ोकस करना चाहिए.
Source : News Nation Bureau