Advertisment

पश्चिम बंगाल में हिंसा, इंटरनेट पर लगी रोक, 60 लोग गिरफ्तार

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पश्चिम बंगाल सरकार से बीते दो दिनों में रामनवमी जुलूस के दौरान हुई आगजनी व हिंसा की घटनाओं पर रिपोर्ट मांगी है।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
पश्चिम बंगाल में हिंसा, इंटरनेट पर लगी रोक, 60 लोग गिरफ्तार

आसनसोल में हिंसा (फोटो- PTI)

Advertisment

पश्चिम बंगाल के आसनसोल में रामनवमी की जुलूस के दौरान भड़की हिंसा के बाद पुलिस ने 60 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। इलाके में इंटरनेट सेवाओं पर सरकार ने रोक लगा दी है। हिंसा को देखते हुए धारा 144 लगा दी गई है।

इलाके में शांति बहाल करने के लिए पुलिस की टीम लगातार गश्त कर रही है। रैपिड एक्शन फोर्स को भी तैनात कर दिया गया है। बता दें कि रामनवमी के जुलूस के दौरान दो गुटों में झड़प के बाद एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। वहीं दो पुलिस वाले घायल हो गए थे।

हिंसा के दौरान आसनसोल-दुर्गापुर के डिप्टी कमिश्नर पर बम से हमला किया गया जिसमें उनका हाथ बुरी तरह से झुलस गया था। उनका इलाज आसनसोल-दुर्गापुर हॉस्पिटल में चल रहा है।

वहीं केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पश्चिम बंगाल सरकार से बीते दो दिनों में रामनवमी जुलूस के दौरान हुई आगजनी व हिंसा की घटनाओं पर रिपोर्ट मांगी है। 

आसनसोल से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसद बाबुल सुप्रियो ने मंगलवार को ममता बनर्जी की अगुवाई वाली पश्चिम बंगाल सरकार पर 'तुष्टिकरण' की राजनीति करके सामुदायिक सौहार्द बिगाड़ने का आरोप लगाया और रानीगंज की स्थिति की जानकारी देने के लिए राज्यपाल केसरी नाथ त्रिपाठी से मुलाकात की।

रानीगंज में सोमवार को रामनवमी जुलूस के दौरान दो समूहों के बीच हिंसा भड़क उठी थी। इस दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि पुलिस उपायुक्त को एक हाथ गंवाना पड़ा।

रामनवमी जुलूस के दौरान कई घरों व दुकानों में तोड़फोड़ व आगजनी की गई जिससे तनाव फैल गया है।

(आईएएनएस इनपुट के साथ)

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Source : News Nation Bureau

Asansol West Bengal Mamata Banerjee Ramnavmi communal clashes
Advertisment
Advertisment