INX Media Case: इंद्राणी मुखर्जी का दावा, चिदंबरम और बेटे को 50 लाख डॉलर दिए

सीबीआई ने आईएनएक्स मीडिया मामले में शुक्रवार को विशेष अदालत में आरोप-पत्र दाखिल किया.

author-image
Ravindra Singh
New Update
INX Media Case:  इंद्राणी मुखर्जी का दावा, चिदंबरम और बेटे को 50 लाख डॉलर दिए

इंद्राणी मुखर्जी( Photo Credit : आईएएनएस)

Advertisment

 इंद्राणी मुखर्जी ने दावा किया कि उसने कांग्रेस नेता और पूर्व वित्तमंत्री पी. चिदंबरम और उनके बेटे कार्ति चिदंबरम को विदेशों में 50 लाख डॉलर दिए. विदेशों में सिंगापुर, मॉरीशस, बरमूदा, इंग्लैंड और स्विटजरलैंड शामिल हैं. केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने आईएनएक्स मीडिया मामले में शुक्रवार को विशेष अदालत में आरोप-पत्र दाखिल किया. सीबीआई ने यह भी कहा कि उसने इस संबंध में विदेशों को न्यायिक सहयोग के लिए पत्र लिखा है, जिसका इंतजार है.

जांच एजेंसी ने चार कंपनियों और आठ लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया. इसमें 120बी (आपराधिक साजिश), 420 (धोखाधड़ी), 468 (जालसाजी), 471 (फर्जी दस्तावेज को असली बताकर हस्ताक्षर करना) आदि धाराएं लगाई गई हैं.

यह भी पढ़ें-बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी पर यूपी पुलिस की बड़ी कार्रवाई

इंद्राणी मुखर्जी इस मामले में सरकारी गवाह बन चुकी है. वह इन दिनों अपनी बेटी शीना बोरा की हत्या के आरोप में मुंबई में जेल में है. इंद्राणी ने सीबीआई को दिए बयान में कहा कि वह घूस की रकम पर चर्चा के लिए मार्च-अप्रैल 2007 में पी. चिदंबरम से मिली थी. सीबीआई ने आईएनएक्स मीडिया प्रा. लि. को मिले 403.07 करोड़ रुपये विदेश निवेश की जांच के लिए मई 2007 में केस दर्ज किया था.

यह भी पढ़ें- Exclusive: अयोध्या की पहचान राम से है, दोनों एक दूसरे के पूरक- योगी आदित्यनाथ

p. chidambaram INX Media Case Indrani Mukherjea Inx Karti Chidambaram
Advertisment
Advertisment
Advertisment