दिल्ली की अदालत ने सोमवार को आईएनएक्स मीडिया केस में पीटर मुखर्जी की सीबीआई हिरासत को 31 मार्च तक बढ़ा दिया है।
इससे पहले आज सीबीआई ने आदालत से पीटर मुखर्जी की हिरासत को पांच दिन बढ़ाने की मांग की थी।
गौरतलब है कि मुखर्जी के स्वामित्व वाली आईएनएक्स मीडिया लि. कंपनी पर एफआईपीबी की मंजूरी हासिल करने के लिए तत्कालीन वित्त मंत्री के बेटे कार्ती चिदंबरम को कथित तौर पर रिश्वत देने का आरोप है।
इस मामले में कार्ति चिदंबरम को सीबीआई ने पिछले महीने गिरफ्तार कर पूछताछ की।
हालांकि, 23 मार्च को दिल्ली हाई कोर्ट ने 10 लाख रु की जमानत पर कार्ती को 2 अप्रैल तक सशर्त जमानत दी है।
यह भी पढ़ें: INX मीडिया केस: कार्ति ने दी दिल्ली हाई कोर्ट में जमानत की अर्जी
Source : News Nation Bureau