INX मीडिया मामाले में सीबीआई ने रविवार को कार्ति चिंदबरम और इंद्राणी मुखर्जी का आमना-सामना कराया गया।
मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि सीबीआई के एक अधिकारी ने इस बारे में पुष्टि करते हुए कहा कि रविवार रात 11 बजे कार्ति को भायकला जेल लाया गया था।
जिसके बाद दोनो को आमने-सामने बिठाकर लगभग 4 घंटे पूछताछ की गई। जिसमें इंद्राणी मुखर्जी ने एक बार फिर से अपनी बात दोहराते हुए कहा कि कार्ति ने उनसे घूस की मांग की थी और उन्होंने दी भी। बता दें कि कोर्ट में भी इंद्राणी ने घूस देने की बात कही थी।
हालांकि पूछताछ के बाद दिल्ली वापस लाए जाने के दौरान एयरपोर्ट पर मीडिया से कार्ति ने कहा कि उनपर लगाए गये सारे इल्ज़ाम झूठे और राजनीतिक हैं।
कार्ति ने बड़े नेता के खाते में डाले थे 1.8 करोड़
वहीं ED (प्रवर्तन निदेशालय) के अधिकारियों ने दावा करते हुए कहा है कि कार्ति ने एक नेता के बैंक अकाउंट में 1.8 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए हैं।
अधिकारियों के मुताबिक 16 जनवरी 2006 से लेकर सितंबर 2009 के बीच उस नेता को 5 किस्तों में पैसे ट्रांसफर किए गए।
और पढ़ें- यूपी लोकसभा उपचुनावः मायावती ने खारिज की एसपी के साथ गठबंधन की बात
अधिकारियों का कहना है कि एजेंसी उस दिग्गज नेता को समन करने पर विचार कर रही है।
अधिकारियों के मुताबिक जिस शख्स को रुपये ट्रांसफर किए गए हैं वह एक कद्दावर नेता हैं और केंद्र सरकार में बहुत ही अहम जिम्मेदारियों को भी निभाया है। हालांकि अधिकारी ने नेता की पहचान जाहिर करने से मना कर दिया क्योंकी इससे जांच प्रभावित हो सकती है।
बता दें कि ED भी इस मामले की जांच कर रही है। कार्ति फिलहाल सीबीआई की कस्टडी में हैं और ईडी को उनकी कस्टडी के खत्म होने का इंतजार है। संभव है ED भी कार्ति से पूछताछ के लिए रिमांड की मांग करेगा।
कार्ति पर आरोप है कि उन्होंने चेन्नई के रॉयल बैंक ऑफ स्कॉटलैंड के अपने खाते से पैसे ट्रांसफर किए थे।
कार्ति को सीबीआई ने 28 फरवरी को चेन्नै से गिरफ्तार किया था। उन पर पीटर और इंद्राणी मुखर्जी के आईएनएक्स मीडिया से रिश्वत लेने का आरोप है।
और पढ़ें- नागालैंड: नेफ्यू रियो ने बीजेपी के सहयोग से सरकार बनाने का पेश किया दावा
Source : News Nation Bureau